Gulabrao Patil Viral Video: महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार के एक और कैबिनेट मंत्री का भगवा प्रेम देखने को मिला है। कैबिनेट मंत्री और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे गुट के नेता गुलाब राव पाटिल ने एक कार्यक्रम में कहा कि मैं भगवा झंडे (bhagwa jhanda) की वजह से मंत्री बना हूं। हमारा धर्म रहेगा तो हम जिंदा रहेंगे।

ये तो ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्तः 12 लाख इनकम पर टैक्स छूट के बाद होने वाला है एक और बड़ा धमाका, 7 फरवरी का करें इंतजार

दरअसल देवेन्द्र फडणवीस सरकार में मंत्री और शिंदे गुट के विधायक गुलाबराव पाटिल रविवार को जलगांव में आयोजित एक कीर्तन समारोह में शामिल हुए थे। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो धर्म के साथ रहेगा, वही जीवित रहेगा। जो धर्म के विरुद्ध जाएगा उसका कुछ नहीं… धर्म का काम और भगवे को एक साथ रखना समय की मांग है। मैं भगवा झंडे (Saffron flags) की वजह से ही मंत्री बना हूं।

दिल्ली चुनाव के बीच तेलंगाना में ‘ऑपरेशन लोटस’! कांग्रेस में बड़ी बगावत, 10 विधायकों ने की सीक्रेट मीटिंग, CM रेवंत रेड्डी-राहुल गांधी के माथे पर आया पसीना

गुलाबराव पाटिल ने समारोह में बोलते हुए कहा कि जो धर्म के साथ रहेगा, वही जीवित रहेगा. जो धर्म के विरुद्ध जाएगा उसका कुछ नहीं… धर्म का काम और भगवे को एक साथ रखना समय की मांग है। जात-पात में बैठने से पहले इस बात को ध्यान में रखना होगा कि हम हिंदू हैं…हिंदू धर्म टिकेगा तभी जात टिकेगी। फडणवीस के मंत्री ने कहा कि धर्म की सेवा शुरू है। हम मदद करते रहते हैं और यह हमारा कर्तव्य है, क्योंकि इसी भगवे झंडा के कारण मैं मंत्री बना हूं। मुझे इस बात का अभिमान है। चुनाव में हमने देखा भगवा एक तरफ था और बाकी सब एक तरफ थे।

मोदी प्रधानमंत्री नहीं, ‘प्रचार मंत्री’: ‘शॉटगन’ ने पूर्वांचल वोटरों को साधने AAP के समर्थन में दिल्ली में किया प्रचार, PM MODI को अपना मित्र बताते हुए कसा तंज

संजय राउत ने साधा निशाना

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने गुलाब राव पाटिल के बयान पर निशाना साधते हुए उन्हें भ्रष्टाचारी कहा। राउत ने कहा कि गुलाबराव पाटिल कोविड-19 संकट के दौरान 400 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल थे। मेरे पास उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत हैं। उन्होंने कोविड महामारी के दौरान महंगे उपकरण खरीदे। उन्होंने 2 लाख रुपये में वेंटिलेटर खरीदे, जबकि इसकी कीमत 15 लाख रुपये थी।

Forbes: भारत को बड़ा झटका, फोर्ब्स ने शक्तिशाली देशों की रैंकिंग में इंडिया को टॉप 10 से बाहर किया, जानें चीन-पाकिस्तान की रैंकिंग

कौन हैं गुलाब राव पाटिल

बता दें कि गुलाबराव पाटिल (Gulabrao Patil), जिन्हें गुलाब भाऊ के नाम से जाना जाता है। वह  शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के नेता हैं और जलगांव ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। गुलाबराव पाटिल 1999 में पहली बार महाराष्ट्र विधान सभा के लिए चुने गए थे। 2004 में वह महाराष्ट्र विधान सभा के लिए फिर से निर्वाचित हुए हैं।

Income Tax Slabs: मालामाल हुआ मिडिल क्लास, 12 लाख कमाई तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं, 24 लाख के बाद 30% टैक्स, नए रिजीम में भी बड़ा कट, देखें टैक्स स्लैब

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m