मुंबई. कोरोना महामारी की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित रहे महाराष्ट्र में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वहीं, आज उद्धव सरकार ने राज्य की 36 जिलों में से 18 जिलों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां हटाने की घोषणा कर दी है.

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि जिन जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5 फ़ीसदी से कम हो गई है, वहां पर पूरी तरीके से अनलॉक कर लॉकडाउन जैसी पाबंदियां को हटाने का फैसला लिया गया है. रेस्टोरेंट्स, मॉल, गार्डन, थिएटर, फिल्मों की शूटिंग यह सभी चीजों को इजाजत दे दी गई है.

इसे भी पढ़ें- छात्रों और अभिभावकों के साथ बैठक में शामिल हुए PM, परीक्षा के स्थगन पर की चर्चा…

जिन जिलों में अनलॉक किया गया है, उनमें औरंगाबाद, भंडारा, बुलढाणा, चनादरपूर, धुले, गोंदिया, जालना, लातूर, नागपुर, नांदेड़, नाशिक, परभणी, ठाणे, वर्धा, वासीम और यवतमाल शामिल है. हर शुक्रवार को कलेक्टर अपने-अपने जिलों का रिव्यू भी करेंगे.

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 15,169 नए मामले आए थे. महाराष्ट्र में अब तक 57,76,184 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 96,751 लोगों की जान गई है. राज्य में मंगलवार को 14,123 मामलों की पुष्टि हुई थी.

इसे भी पढ़ें- Delhi HC में केंद्र ने दायर किया हलफनामा, प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर जानिए क्या कहा…

वहीं, महाराष्ट्र में बुधवार को 29,270 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वालों की कुल संख्या 54,60,589 हो गई है. राज्य में इस समय 2,16,016 उपचाराधीन मरीज है.