अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के अवसर पर महाराष्ट्र सरकार ने बड़ी घोषणा की है. लड़की बहिन योजना (Ladki Bahin Yojana) की अगली किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रही महाराष्ट्र (Maharashtra) की करोड़ों महिलाओं को इंतजार जल्द खत्म होगा. राज्य सरकार होली से पहले लड़की बहन योजना की अगली किस्त जारी कर सकती है. इस बार महिलाओं के खाते में 3000 रुपये आएंगे. राज्य सरकार इस बार दो महीनों का किस्त एक साथ देगी. इस योजना की फरवरी महीने की किस्त सरकार ने जारी नहीं किया था. ऐसे में फडणवीस सरकार ने दो महीनों का राशि एक साथ देने का फैसला लिया है.

NTPC के DGM की गोली मारकर हत्या, ऑफिस जाते वक्त बदमाशों ने बरसाईं गोलियां, कार को ओवरटेक कर फिल्मी अंदाज में दिया वारदात को अंजाम

महिला दिवस के अवसर पर महाराष्ट्र सरकार ने घोषणा की है कि वह 2.52 करोड़ पात्र महिलाओं के बैंक खातों में लंबित किस्तें जमा करेगी. महिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्री अदिति ठाकरे ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक अपडेट शेयर किया है.

लापरवाही की हद, एयर इंडिया ने बुजुर्ग महिला को नहीं दी व्हीलचेयर, एयरपोर्ट पर गिरने से सिर और आंख में चोट, ICU में भर्ती

इस योजना का लक्ष्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, इस पर उन्होंने जोर देते हुए कहा कि फरवरी और मार्च के लिए लड़की बहन योजना की 8वीं और 9वीं किस्त की कुल राशि 3000 रुपये 7 मार्च 2025 तक जारी कर दी जाएगी.

ED का बड़ा एक्शन, 850 करोड़ के फाल्कन घोटाला मामले में प्राइवेट जेट किया जब्त, इसी विमान से दुबई भागा था आरोपी, जानें क्या है पूरा मामला

हर महीने 1500 रुपये मिलते हैं

गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त महीने में महाराष्ट्र सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए हर महीने वित्तीय सहायता देने के लिए इस योजना की शुरुआत की थी. महाराष्ट्र में में 21 से 65 वर्ष की आयु की महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं, जिन्हें हर महीने 1500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. राज्य सरकार यह पैसा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा करती है.

International Women’s Day 2025: PM मोदी ने महिला दिवस पर नारी शक्ति को किया सलाम, सोशल मीडिया की कमान महिलाओं को सौंपी

बता दें कि इस योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार ने दिसंबर 2024 तक 2.38 करोड़ महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में 17,505.90 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। इसका जिक्र आज यानी शुक्रवार को विधानसभा में पेश किए गए सरकार के बजट पूर्व आर्थिक सर्वेक्षण में किया गया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m