Kunal Kamra On Eknath Shinde: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर फूहड़ टिप्पणी और फिर शिवसैनिकों द्वारा होटल में तोड़फोड़ की घटना के बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर चार शब्दों का एक छोटा सा पोस्ट कर डाला है और लिखा है- ‘The only way forward…’. यानी कि यही एक मात्र रास्ता है। कुणाल कामरा ने इस पोस्ट के साथ एक तस्वीर डाली है, जिसमें वे भारत के संविधान की एक छोटी सी कॉपी हाथ में लेकर दिखाते हुए दिख रहे हैं। संविधान की ये काफी अक्सर राहुल गांधी भी अपनी रैलियों में लोगों को दिखाते रहते हैं।
बता दें कि हमेशा विवादों में रहने वाले स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेय़र किया है। वीडियो में कामरा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंद को गद्दार कहते हुए फूहड़ वाले तंज कसते हुए दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद शिवसैनिकों (एकनाथ शिंदे गुट) का पारा गर्म हो गया और वेन्यू वाली जगह मुंबई के खार इलाके में एक होटल में जाकर तोड़फोड़ की, जहां कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया था।
शिवसेना नेता राहुल कनाल ने खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कुणाल कामरा, आदित्य ठाकरे, संजय राउत और राहुल गांधी के खिलाफ उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का अपमान करने के लिए बीएनएस की उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है। शिंदे सेना विधायक मुराजी पटेल ने भी कुणाल कामरा के खिलाफ MIDC पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है।
शिंदे गुट की कामरा को चेतावनी
शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘एकनाथ शिंदे जी का मज़ाक उड़ाया गया। एक ऐसा नेता जो खुद के दम पर ऑटो चालक से लेकर भारत के दूसरे सबसे बड़े राज्य का सीएम बना। उन पर की गई टिप्पणी में वर्गवादी अहंकार की बू आती है। भारत उन हकदार राजाओं और उनकी चाटुकारिता इकोसिस्टम को अस्वीकार कर रहा है जो योग्यता और लोकतंत्र का समर्थन करने का दिखावा करते हैं।
कुणाल कामरा के गाने के बोल, जिस पर विवाद हुआ…
ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय !
एक झलक दिखलाए कभी, गुवाहाटी में छुप जाए।
मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वो आए
ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी , आंखों ओआ चश्मा हाय।
मंत्री नही है वो दल बदलू हैं और कहा क्या जाए, जिस थाली में खाये उसमें ही वो छेद कर जाए
मंत्रालय से ज्यादा फडणवीस की गोदी में मिल जाए।
तीर कमान मिला है इसको बाप मेरा ये चाहे
ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय !
शिंदे गुट के सांसद बोले- कुणाल को पूरे हिंदुस्तान में घूमने नहीं देंगे
शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कहा कि, कुणाल कामरा आपको न अभी महाराष्ट्र ही नहीं पूरे हिंदुस्तान में घूमने नहीं देंगे। आप यूबीटी गुट और संजय राउत से पैसे लेकर एकनाथ शिंदे पर कमेंट कर रहे हैं। हम बाल ठाकरे के शिवसैनिक हैं, अगर आपके पीछे लग गए न तो भारत छोड़कर भागना पड़ेगा।
कुणाल कामरा के समर्थन में आए आदित्य ठाकरे और संजय राउत
इस वीडियो को शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट किया है। राउत ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘कुणाल कामरा प्रसिद्ध लेखक और स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं। कुणाल ने महाराष्ट्र के राजनीतिक परिदृश्य पर एक पैरोडी गीत बनाया, जिससे शिंदे गिरोह नाराज हो गया और फिर स्टूडियो में तोड़फोड़ की। शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने कहा कि वह कामरा के खिलाफ एमआईडीसी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराएंगे।
आदित्य ठाकरे ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, “मिंडे (शिंदे पढ़ें) के कायर गिरोह ने कॉमेडी शो का मंच तोड़ दिया, जहां कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एकनाथ मिंडे पर एक गाना गाया, जो 100 प्रतिशत सच था. केवल एक असुरक्षित कायर ही किसी के गाने पर प्रतिक्रिया करेगा। उन्होंने कहा, “वैसे, राज्य में कानून और व्यवस्था? एकनाथ मिंडे द्वारा सीएम और गृह मंत्री को कमजोर करने का एक और प्रयास। ठाकरे हमेशा एकनाथ शिंदे का जिक्र करते समय मराठी शब्द “मिंडे” का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि इसका मतलब अधीनस्थ होता है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक