महाराष्ट्र में 246 नगर पालिका परिषदों और 42 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान होगा. इसकी जानकारी राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने दी है. राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 246 नगरपरिषद में चुनाव होंगे. नगरपरिषद के अध्यक्ष का भी चुनाव होगा. उन्होंने कहा कि आज महानगरपालिका,जिला परिषद के चुनाव की घोषणा नहीं होगी. वाघमारे ने कहा कि 147 नगरपंचायत में से 42 नगरपंचायत के लिए चुनाव होंगे. बाकी 105 नगर पंचायत का कार्यकाल अभी तक पूरा नहीं हुआ है.

मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने बताया, ”246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों में चुनाव 2 दिसंबर को होंगे, तीन दिसंबर को नतीजे आएंगे. 29 नगर निगमों, 32 जिला परिषदों और 336 पंचायत समितियों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की, जहां चुनाव होने हैं.”

13,355 मतदान केंद्रों पर डाले जाएंगे वोट

सीनियर आईएएस अधिकारी दिनेश वाघमारे आगे कहा, ”इन स्थानीय स्व-सरकारी निकायों में 6,859 सदस्यों और 288 अध्यक्षों के चुनाव के लिए मतदान होगा. इन चुनावों में योग्य मतदाताओं की संख्या 1.7 करोड़ है. चुनाव के लिए 13,355 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.” उन्होंने ये भी कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) का इस्तेमाल करते हुए मतदान होगा.

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख कब?

उन्होंने बताया कि नगरपरिषद और नगरपंचायत चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 नवंबर है और 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. वहीं नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 21 नवंबर है. दिनेश वाघमारे ने ये भी बताया कि मतदान 31 अक्टूबर की मतदाता सूची के हिसाब से होगा.

कब होंगे बीएमसी चुनाव?

वहीं, सूत्रों के मुताबिक बीएमसी और अन्य महानगरपालिका चुनाव अगले साल में होंगे. जनवरी में मकर संक्राति के बाद चुनाव कराए जा सकते हैं. इसका नोटिफिकेशन दिसंबर के तीसरे सप्ताह में आएगा. इससे पहले 15 अक्टूबर को आगामी निकाय चुनावों को लेकर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ मुंबई में बैठक की थी. MNS प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे सहित महाविकास अघाड़ी के अन्य नेता मुख्य चुनाव अधिकारी से मिले थे. जहां चुनावों से जुड़े कई अहम मसले उठाए गए थे और निष्पक्ष चुनाव की मांग की गई थी.

फर्जी वोटिंग रोकने के लिए नया टूल तैयार

राज्य चुनाव आयोग ने मतदाताओं की पारदर्शिता और सुविधा के लिए एक मोबाइल एप जारी करने की घोषणा भी की है. इस एप में उम्मीदवारों और मतदाताओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध होगी. डुप्लीकेट या दोहरी वोटिंग रोकने के लिए आयोग ने एक नया टूल तैयार किया है. इस प्रणाली के तहत, यदि कोई मतदाता पहले से किसी अन्य केंद्र पर दर्ज है तो मतदान के समय “डबल स्टार अलर्ट” दिखेगा. इसके बाद मतदान अधिकारी उस मतदाता की पहचान की पुष्टि करेंगे और उनसे लिखित घोषणा (डिक्लेरेशन) ली जाएगी कि वे दोबारा मतदान नहीं करेंगे.

राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने कहा कि आयोग ने निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने की पूरी तैयारी कर ली है. आयोग का उद्देश्य सभी नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों को समयबद्ध और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m