नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सोमवार की सुबह बुरी खबर लेकर आई. जलगांव जिले में मजदूरों से भरी तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई. इस सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल है. घटना यावल तहसील के किनगाव के पास हुआ है.

जानकारी के मुताबिक जलगांव में पपीते से भरा एक ट्रक रावेल की ओर जा रहा था. उसके ऊपर मजदूर भी बैठे हुए थे. इसी दौरान यावल के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक के पलटते ही तेज शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ गए. घटना के बाद वहां चीख पुकार मच गई. हादसा इतना भयावह था कि ट्रक में मौजूद 15 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन को दी गई. घटना की सूचना मिलने ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने स्‍थानीय लोगों की मदद से मजदूरों को ट्रक से बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. शुरुआती जांच में पता चला है कि ट्रक के ड्राइवर को झपकी आ गई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ है. पुलिस ने सभी शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर: मंच में भाषण देते वक्त मुख्यमंत्री की बिगड़ी तबीयत, बेहोश होकर नीचे गिरे, देखें VIDEO 

बताया जा रहा है कि ट्रक में बैठकर 21 मजदूर रावेर जा रहे थे. सभी मजदूर रावेर के ही रहने वाले थे. हादसे में मरने वालों की पहचान सागर वाघ (3 वर्ष), शारदा रमेश मोरे (15 वर्ष), संगीता अशोक वाघ (35 वर्ष), हुसैन मनियार (30 वर्ष), सरफराज ताडवी (32 वर्ष), दिलदार ताडवी (20 वर्ष), अशोक वाघ (40 वर्ष), दिगंबर सपकले (55 वर्ष), नरेन्द्र वाघ (25 वर्ष), दुर्गाबाई अदकमोल (20 वर्ष), गणेश मोरे (5 वर्ष), यमुनाबाई इंगल (45 वर्ष), कमलाबाई मोरे (45 वर्ष), सबनूर ताडवी (53 वर्ष) और संदीप भालेराव (25 वर्ष) के तौर पर हुई है.

इसे भी पढ़ें- ‘शिवराज मामा’ आपके प्रदेश में देखिए बुजुर्ग महिला का हाल, पैर में पड़ गए कीड़े…