Asaduddin Owaisi: महाराष्ट्र नगर निकाय चुनावों (Maharashtra Municipal Elections) में गठबंधन के ऐसे-ऐसे दृश्य देखने को मिल रहा है, जिसकी कोई कल्पना तक नहीं कर सकता था। बीजेपी (BJP) के गठबंधन ने लोगों को सोचने को मजबूर कर दिया है कि क्या ऐसा हो सकता है? ठाणे के अंबरनाथ नगर परिषद में कांग्रेस से हाथ मिलाने के बाद अब पता चला है कि बीजेपी ने अकोला जिले के अकोट नगर परिषद में (Akot Municipality) असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ((AIMIM) के साथ गठबंधन कर लिया है।
विपक्षी पार्टियां असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM पर अक्सर बीजेपी की ‘बी’ टीम होने के आरोप लगाती रही है। हालांकि महाराष्ट्र निकाय चुनाव में कुछ ऐसा हुआ है कि लोगों को कहना पड़ रहा है कि AIMIM बीजेपी की ‘B’ टीम नहीं, अब वे ‘A’ टीम हैं।
दरअसल अकोट में हाल ही में हुए नगर परिषद चुनावों में बीजेपी की माया धुले ने मेयर पद तो जीत लिया, लेकिन 35 सदस्यीय नगर पालिका में पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल पाया। अकोट में कुल 35 सीटों में से 33 पर नतीजे घोषित हुए, जिनमें बीजेपी को 11 सीटें ही मिलीं। बहुमत के आंकड़े से दूर रहने के कारण बीजेपी ने अपने नेतृत्व में एक नया गठबंधन खड़ा किया, जिसे ‘अकोट विकास मंच’ नाम दिया गया। महाराष्ट्र के अकोला जिले की अकोट नगर पालिका में बीजेपी ने सत्ता हासिल करने के लिए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के साथ एक दुर्लभ गठबंधन किया है। बहुमत का आंकड़ा जुटाने के लिए बीजेपी ने 5 पार्षदों वाली AIMIM सहित दोनों शिवसेना, दो राष्ट्रवादी कांग्रेस और प्रहार जनशक्ति पार्टी को मिलाकर ‘अकोट विकास मंच’ का गठन किया है।
अकोट नगर पालिका में इस नए समीकरण के बाद बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन के पास कुल 25 सदस्यों का समर्थन हो गया है। जबकि कांग्रेस की 6 सीटें और वंचित बहुजन अघाड़ी की 2 सीटें विपक्ष में चली गई हैं। इस तरह सत्ता की चाबी बीजेपी के हाथ में आ गई है।
नए गठबंधन को अकोला जिला मजिस्ट्रेट के पास रजिस्टर कराया गया
इस नए गठबंधन को अकोला जिला मजिस्ट्रेट के पास रजिस्टर कराया गया है। जिसके ग्रुप लीडर बीजेपी के रवि ठाकुर होंगे। 13 जनवरी को होने वाले डिप्टी मेयर और स्वीकृत सदस्यों के चुनाव में यह गठबंधन एकजुट होकर मतदान करेगा। इस कदम से बीजेपी ने अपने पारंपरिक हिंदुत्व एजेंडे से इतर सत्ता के लिए विरोधी विचारधारा वाले दलों को एक साथ लाने का काम किया है।
AIMIM नेता का इनकार
वहीं एआईएमआईएम नेता इम्तियाज जलील ने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं हैं। मैंने अपने लोकल नेताओं से यह पूछा है। बीजेपी के साथ किसी भी कीमत पर कोई गठबंधन नहीं होगा। अगर हमारे नेताओं ने कुछ गठबंधन की बात की है तो उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी।
अकोट विकास मंच का गणित और व्हिप
भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में बने इस नए गठबंधन ‘अकोट विकास मंच’ की कुल ताकत अब 25 सदस्यों की हो गई है, जिसमें मेयर माया धुले 26वीं सदस्य के रूप में शामिल हैं। इस मंच में बीजेपी (11), AIMIM (05), शिंदे सेना (01), उबाठा शिवसेना (02), अजीत पवार एनसीपी (02), शरद पवार एनसीपी (01) और प्रहार (03) शामिल हैं। गठबंधन के ग्रुप लीडर रवि ठाकुर द्वारा जारी किया गया ‘व्हिप’ अब AIMIM सहित सभी सहयोगी दलों के पार्षदों पर लागू होगा।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


