Mumbai Road Accident: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। मुंबई के कुर्ला में BEST बस ने करीब 30 लोगों को कुचल दिया। हादसे में छह लोगों की मौत (Six people died) हो गई। मरने वालों ने 3 महिला और 3 पुरुष हैं। वहीं 26 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सोमवार रात करीब पौने 10 बजे की है। बेस्ट (BEST BUS) की 332 नंबर की बस बेकाबू होकर कई गाड़ियों और करीब 30 लोगों को कुचलते हुए एक सोसाइटी की दीवार को तोड़कर रुकी। हादसे की सही वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। मुंबई पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है।
Pawan Kalyan: आंध्र प्रदेश के डिप्टी CM पवन कल्याण को मिली जान से मारने की धमकी, फोन पर दी गालियां
वहीं, हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया। मुंबई पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बस चालक को हिरासत में ले लिया है। फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Pornography केस में Raj Kundra के साथ इस एक्ट्रेस का भी जुड़ा नाम, ED कल फिर करेगी पूछताछ
जानकारी के मुताबिक, बेस्ट बस कुर्ला से अंधेरी जा रही थी तभी अंबेडकर नगर में बुद्ध कॉलोनी के पास बस अनियंत्रित हो गई। फिर बस ने 30 लोगों को कुचल दिया। हाजसे में छह लोगों की मौत हो गई। जबकि 26 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को भाभा और सायन अस्पताल ले जाया गया है।
स्थानीय लोगों ने की मदद
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत नज़दीक के भाभा अस्पताल पहुंचाना शुरू किया। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची। पुलिस के अनुसार, 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज भाभा अस्पताल और अन्य स्थानों पर चल रहा है।
ड्राइवर हिरासत में, जांच जारी
पुलिस ने बस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। साथ ही, यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसे की असली वजह क्या थी। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिवसेना विधायक बोले- ब्रेक खराब होने के कारण हुई घटना
इधर शिवसेना विधायक दिलीप लांडे ने कहा, कुर्ला स्टेशन से निकली एक बस का ब्रेक फेल हो गया और ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया। ड्राइवर घबरा गया और ब्रेक दबाने की बजाय उसने एक्सेलरेटर दबा दिया जिससे बस की स्पीड बढ़ गई। वह बस पर नियंत्रण नहीं रख सका और 30-35 लोगों को रौंद दिया। 4 लोगों की मौत हो गई, 4 लोग गंभीर हालत में हैं।
तीन महीने पुरानी है बस, BMC ने लीज पर लिया था
बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बस ओलेक्ट्रा द्वारा निर्मित 12 मीटर लंबी इलेक्ट्रिक बस थी और बेस्ट ने इसे वेट लीज पर लिया था। उन्होंने बताया कि ऐसी बसों के चालक निजी ऑपरेटर द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैं। आरटीओ के एक अधिकारी ने बताया, बस सिर्फ तीन महीने पुरानी है। इसे इस साल 20 अगस्त को EVEY ट्रांस नामक कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड किया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक