महाराष्ट्र में शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट (UBT) के प्रवक्ता आनंद दुबे को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है. इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराने की बात कही है. आनंद ने एक दिन पहले ही बीसीसीआई के फैसले का समर्थन किया था. इसी के बाद धमकी दी गई है. इस बात की जानकारी आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी है. आनंद दुबे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए आरोप लगाया कि BCCI के एक अच्छे फैसले का समर्थन करने पर उन्हें गालियां और धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि यह बेहद गंभीर विषय है.

आनंद दुबे ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा?

आनंद दुबे ने लिखा कि अपनी पोस्ट में लिखा कि मुंबई पुलिस, महाराष्ट्र सरकार और देश के लोग इस बात पर गौर करें की bcci के अच्छे फैसले पर हमें धमकियां मिल रही हैं , गालियां मिल रही हैं क्योंकि हमने इस मुद्दे को जनता के सामने रखा कि बांग्लादेश के किसी भी खिलाड़ी को भारत में प्रवेश ना दिया जाए और उनके साथ क्रिकेट ना खेला जाए.

आगे लिखा कि लोगो के संवेदना को bcci ने समझा लेकिन बांग्लादेश के लोगो को बुरा लग रहा है और मुझे और मेरे देश को गालियां दी जा रही हैं. ऐसे मानसिकता के लोगों के खिलाफ करवाई हो और मै फिर कह रहा हूँ की बांग्लादेशियों को भारत सरकार हर जगह से भगाये.

पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे आनंद

आनंद दुबे ने साफ किया कि वे इस तरह की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं. वे जल्द ही पूरे मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे. आनंद दुबे ने बताया कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. इस मामले के सामने आने के बाद सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. ऐसे में देखना होगा कि आने वाले दिनों में पुलिस मामला दर्ज कर क्या कार्रवाई करती है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m