Abu Azmi on Chhatrapati Sambhaji Maharaj: महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी अध्यक्ष व विधायक अबू आजमी औरंगजेब को लेकर दिए बयान के बाद विवादों में है. विवादास्पद बयान के बाद उन्हें महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है. निलंबन के बाद सपा नेता अब बैकफुट पर नजर आ रहे हैं. औरंगजेब के बाद अब उन्होंने छत्रपति संभाजी महाराज को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने छत्रपति संभाजी महाराज को श्रद्धांजलि दी है.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के सपा विधायक अबू आजमी औरंगजेब को महान बताने वाले बयान से विवादों में थे, जिसके बाद उन्हें विधानसभा से भी निलंबित कर दिया गया था. उनके बयान पर जमकर सियासी बवाल मचा, जिसके बाद उन्होंने अपना बयान वापस भी ले लिया. इस बीच उन्होंने छत्रपति संभाजी महाराज को श्रद्धांजलि दी है.
अबू आजमी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘स्वराज के दूसरे छत्रपति, पराक्रमी योद्धा, धर्मवीर छत्रपति संभाजी महाराज के शहादत दिन पर विनम्र श्रद्धांजलि.’ इधर सपा नेता विधानसभा से निलंबन को वापस लेने की गुहार लगा रहे हैं. सपा विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को पत्र लिखकर अपना निलंबन रद्द करने का अनुरोध कर चुके हैं.
अबू आजमी ने कहा, ‘मैंने जो कुछ भी कहा वह तमाम इतिहासकारों और लेखकों के उद्धरणों पर आधारित था. मैंने छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में कोई विवादास्पद टिप्पणी नहीं की. मैं छत्रपति संभाजी महाराज और छत्रपति शिवाजी महाराज दोनों का बेहद सम्मान करता हूं.’
बता दें कि सप विधायक आजमी को मौजूदा बजट सत्र के शेष समय के लिए निलंबित कर दिया गया था. उनके बयान का शिवसेना-यूबीटी, शिवसेना शिंदे, बीजेपी समेत तमाम दलों ने विरोध किया था और औरंगजेब की कब्र को ढहाने तक की मांग की जाने लगी, जिसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कानून के मुताबिक ही चीजें की जा सकती हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक