Abu Azmi on Chhatrapati Sambhaji Maharaj: महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी अध्यक्ष व विधायक अबू आजमी औरंगजेब को लेकर दिए बयान के बाद विवादों में है. विवादास्पद बयान के बाद उन्हें महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है. निलंबन के बाद सपा नेता अब बैकफुट पर नजर आ रहे हैं. औरंगजेब के बाद अब उन्होंने छत्रपति संभाजी महाराज को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने छत्रपति संभाजी महाराज को श्रद्धांजलि दी है.

भोजपुर से 1896 में गए…, फिर देश की आजादी में निभाई भूमिका, जानें बिहार से मॉरीशस तक रामगुलाम परिवार का सफर

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के सपा विधायक अबू आजमी औरंगजेब को महान बताने वाले बयान से विवादों में थे, जिसके बाद उन्हें विधानसभा से भी निलंबित कर दिया गया था. उनके बयान पर जमकर सियासी बवाल मचा, जिसके बाद उन्होंने अपना बयान वापस भी ले लिया. इस बीच उन्होंने छत्रपति संभाजी महाराज को श्रद्धांजलि दी है.

Aman Sahu Encounter Inside Story: नक्सली बनने से लेकर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी तक का सफर, कनाडा से मलेशिया तक कनेक्शन, पढ़े गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर की इनसाइड स्टोरी

अबू आजमी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘स्वराज के दूसरे छत्रपति, पराक्रमी योद्धा, धर्मवीर छत्रपति संभाजी महाराज के शहादत दिन पर विनम्र श्रद्धांजलि.’ इधर सपा नेता विधानसभा से निलंबन को वापस लेने की गुहार लगा रहे हैं. सपा विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को पत्र लिखकर अपना निलंबन रद्द करने का अनुरोध कर चुके हैं.

पश्चिम बंगाल में बीजेपी को बड़ा झटका, विधायक तापसी मंडल टीएमसी में शामिल, विधानसभा चुनाव से पहले परसेप्शन का खेल शुरू

अबू आजमी ने कहा, ‘मैंने जो कुछ भी कहा वह तमाम इतिहासकारों और लेखकों के उद्धरणों पर आधारित था. मैंने छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में कोई विवादास्पद टिप्पणी नहीं की. मैं छत्रपति संभाजी महाराज और छत्रपति शिवाजी महाराज दोनों का बेहद सम्मान करता हूं.’

दो दिन के मॉरीशस दौरे पर PM मोदी, बिहारी ‘गीत गवई’ से महिलाओं ने किया स्वागत, कल राष्ट्रीय समारोह में शामिल होंगे प्रधानमंत्री

बता दें कि सप विधायक आजमी को मौजूदा बजट सत्र के शेष समय के लिए निलंबित कर दिया गया था. उनके बयान का शिवसेना-यूबीटी, शिवसेना शिंदे, बीजेपी समेत तमाम दलों ने विरोध किया था और औरंगजेब की कब्र को ढहाने तक की मांग की जाने लगी, जिसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कानून के मुताबिक ही चीजें की जा सकती हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m