Maharashtra News: पुणे के सह्याद्री अस्पताल में सर्जरी के दौरान Patient की मौत पर परिजन भड़क गए और Hospital में तोड़फोड़ की. शिंदे गुट के पदाधिकारी ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की.महाराष्ट्र के पुणे के हडपसर स्थित सह्याद्री अस्पताल में सर्जरी के दौरान एक मरीज की मौत के बाद Friday को माहौल तनावपूर्ण हो गया. मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर तोड़फोड़ की. घटना के बाद अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जुट गई और विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के पदाधिकारी अजय सपकाल के पिता पिछले कुछ दिनों से सह्याद्री अस्पताल में भर्ती थे. बुधवार को उनकी सर्जरी के दौरान मौत हो गई. परिवार का कहना है कि यह एक सामान्य अल्सर ऑपरेशन था, जिसमें ज्यादा जोखिम नहीं था, लेकिन इलाज के दौरान हुई कथित लापरवाही के कारण मरीज की जान चली गई.
मौत की खबर मिलते ही सपकाल के परिजन और समर्थक गुस्से में आ गए. उन्होंने अस्पताल के Main gate पर लगे कांच को स्टील के कूड़ेदान और लोहे की छड़ों से तोड़ दिया. टूटे शीशे के टुकड़े पूरे गेट पर फैल गए. अस्पताल में कुछ देर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
Media से बात करते हुए अजय सपकाल ने अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, “मैं शिंदे समूह के मेडिकल प्रकोष्ठ का नगर प्रमुख हूं. अगर मेरे साथ ऐसा हो सकता है, तो आम लोगों के साथ क्या होता होगा? मेरे पिता की simple surgery थी, फिर भी अस्पताल ने लापरवाही की. यह अस्पताल घटिया और तीसरे दर्जे का है.”अजय सपकाल ने कहा, “जब तक न्याय नहीं मिलता, हम अस्पताल नहीं छोड़ेंगे.”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



