Maharashtra Vidhan Parishad Chunav 2024:  महाराष्ट्र विधान परिषद का चुनाव (Maharashtra MLC Election 2024) आज होगा। चुनाव में 11 सीटों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। बीजेपी ने 5 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। वहीं MLC चुनाव में वोटिंग से पहले रिसॉर्ट पॉलिटिक्स (Maharashtra Resort Politics) खूब हुई। क्रॉस वोटिंग से पहले सभी पार्टियों ने अपने विधायकों को होटल में शिफ्ट कर नजरबंद कर दिय़ा। मतदान के समय सभई विधायक होटल-रिसॉर्ट से सीधे विधानसभा पहुंचेंगे। महाराष्ट्र में विधान परिषद का ये चुनाव, इसलिए भी अहम है क्योंकि लोकसभा चुनाव के बाद NDA और ‘INDIA’ के बीच पहला मुकाबला है।

चलती ट्रेन में महिला शिक्षिका के साथ गंदा काम करने लगा शराबी युवक, फिर….- Woman Molestation in Moving Train

NDA ने 9 उम्मीदवार खड़े किए हैं, जबकि INDIA ब्लॉक ने 3 MLC उम्मीदवार उतारे हैं। चुनाव से पहले महाराष्ट्र में रिजॉर्ट पॉलिटिक्स जोरो पर है।

Kulhad Pizza Couple: Private Video लीक के बाद ‘कुल्हड़ पिज्जा कपल’ का एक और वीडियो वायरल, नई मुसीबत में फंसे?

दरअसल, सियासी गलियारों में एक सवाल खूब गूंज रहा है कि क्या महाराष्ट्र के MLC चुनाव में खेला होगा? क्या MLC के इस चुनाव में क्रॉस वोटिंग होगी? MLC चुनाव में वोटिंग से पहले रिसॉर्ट पॉलिटिक्स शुरू हो चुकी है। सभी पार्टियों ने अपने विधायकों को कब्ज़े में लेना शुरू किया है। महाराष्ट्र में विधान परिषद का ये चुनाव, इसलिए भी अहम है क्योंकि लोकसभा चुनाव के बाद NDA और ‘INDIA’ के बीच पहला मुकाबला है। ऐसे में दोनों खेमे एक दूसरे को मात देने के लिए सारी तिकड़म भिड़ा देंगे। इस मैच को अपने पाले में करने के लिए सभी ने अपने-अपने खिलाड़ी मोर्चे पर तैनात कर दिए हैं।

नीतीश ने PM मोदी की बढ़ाई टेंशनः JDU ने अलापा बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग- Bihar Special State Status

11 सीट के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में बीजेपी ने 5 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। इनमें पंकजा मुंडे, योगेश तिलकर, परिणय फूके, अमित गोरखे, सदाभाउ खोट शामिल हैं। इसके साथ ही बीजेपी की सहयोगी शिंदे गुट की शिवसेना ने दो प्रत्याशियों- पूर्व लोकसभा सदस्य कृपाल तुमाने और भावना गवली को चुनावी रण में उतारा है। वहीं, एनसीपी ने शिवाजीराव गरजे और राजेश वितेकर को टिकट दिया है। राज्य में विपक्षी पार्टी एमवीए ने 3 उम्मीदवार उतारे हैं।

Budget 2024: बजट में मोदी सरकार बढ़ा सकती है इनकम टैक्स की सीमा!, PM Modi ने नीति आयोग और अर्थशास्त्रियों संग की बैठक

उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना (UBT) से 1 उम्मीदवार, कांग्रेस से 1 प्रत्याशी और एनसीपी (SP) ने चुनाव में अपना उम्मीदवार ना उतारकर भारतीय शेतकारी कामगार पार्टी के जयंत पाटिल को अपना समर्थन दिया है।

उत्तर से लेकर दक्षिण तक BJP को घेरने ‘भाई-बहन’ वाला प्लान तैयार! राहुल-प्रियंका की जोड़ी करने जा रही है ये बड़ा काम- Rahul-Priyanka

किस पार्टी के पास कितने विधायक?
• बीजेपी- 103
• कांग्रेस- 37
• शिवसेना (UBT)- 15
• शिवसेना (शिंदे)- 38
• एनसीपी (अजित पवार)- 40
• एनसीपी (शरद पवार)- 12 

छोटी- छोटी पार्टियों के पास कितने विधायक? 
• बहुजन विकास आघाड़ी- 3
• समाजवादी पार्टी- 2 
• MIM- 2 
• प्रहार जनशक्ती पार्टी- 2
• MNS- 1
• पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ़ इंडिया- 1
• राष्ट्रीय समाज पक्ष- 1
• कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मार्क्सवादी)-1 
• क्रांतिकारी शेतकरी पार्टी- 1
• जन सुराज्य शक्ति- 1
• निर्दलीय- 13

नाबालिग गर्लफ्रेंड का गैंगरेप करवाने के बाद दी ऐसी मौत, जिसे सुनकर आपका कलेजा फट पड़ेगा- Shreya Murder Case

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H