मुंबई। महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के सरकार बनाने से इंकार करने के बाद अब लोगों की निगाहें शिवसेना पर लगी हुई हैं. एनसीपी से लगातार चर्चा कर रही शिवसेना ने सरकार बनाने का संकेत दिया है.

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर देवेंद्र फडणवीस और चंद्रकांत पाटिल ने भाजपा के सरकार नहीं बनाने के फैसले से अवगत करा दिया. इसके बाद शिवसेना के नेता संजय राउत ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि आज ही दोपहर को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट कही है कि आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा. मैं कहता हूं कि उद्धव ठाकरे ने कहा है तो मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा.

अब सवाल यह है कि शिवसेना क्या एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाएगी, और कांग्रेस बाहर से समर्थन देगी. या केवल शिवसेना सरकार बनाएगी और एनसीपी और कांग्रेस बाहर से समर्थन देंगे. इस बात का खुलासा अगले दो-तीन दिनों में हो जाएगा.