नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के साथ हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है. महाराष्ट्र में और हरियाणा में को चुनाव होगा. महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा, वहीं 24 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी.

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव तारीखों की घोषणा की. तय कार्यक्रम के अनुसार, 27 सितंबर को दोनों राज्यों में चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. नामांकन के लिए 4 अक्टूबर अंतिम तिथि है. नामांकन पत्रों की जांच 5 अक्टूबर को की जाएगी. 7 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते है. 21 अक्टूबर को मतदान और फिर 24 अक्टूबर को मतगणना होगी.

बता दें कि महाराष्ट्र में वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को समाप्त हो रहा है. आगामी विधानसभा चुनाव में 8.94 करोड़ मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके लिए 1.8 लाख ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा. वर्तमान में महाराष्ट्र की 288 सीटों में से भाजपा की 122 सीटें हैं, वहीं शिवसेना 63 सीटों पर काबिज है. कांग्रेस पार्टी के पास 42 तो शरद पवार की पार्टी एनसीपी के पास 41 सीटें है. राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस का एक विधायक है.

हरियाणा की वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 2 नवंबर को खत्म हो रहा है. अबकी बार विधानसभा चुनाव में 1.28 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे. इसके लिए 1.03 लाख ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा. वर्तमान में  90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में भाजपा की 47 सीटें हैं, वहीं कांग्रेस की 17, इंडियन नेशनल लोकदल की सात और शिरोमणी अकाली दल की एक सीट है.

चुनाव आयुक्त ने बताया कि प्रत्याशियों के लिए चुनाव खर्च की सीमा 28 लाख रुपए तय की गई है. इस पर आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों की पूरी नजर रहेगी. वहीं सोशल मीडिया पर भी आयोग निगरानी करेगा. चुनाव में पार्टियों से प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की गई है. वहीं आपराधिक रिकार्ड की जानकारी नहीं देने पर प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया जाएगा.