![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
पिथौरा ( महासमुन्द) रमेश सिन्हा- राष्ट्रीय राजमार्ग 53 बल्दीडीह गांव के पास बड़ा हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार कार ट्रक से जा टकराई. हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. घटना साकरा थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर से बसना जा रही कार ट्रक को ओवर टेक करते टकरा गई. हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए, इसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
घायलों में कविता सिन्हा, कल्याणी सिन्हा की हालत गंभीर है. घायल लोकनाथ सिन्हा व विभीषण का उपचार पिथौरा के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. गंभीर लोगों को रायपुर रेफर किया गया है. सभी एक ही परिवार के सदस्य है. निवासी पदमपुर के बताए जा रहे हैं.