इमरान खान, खंडवा। शहर की तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में कल महाशिवरात्रि पर नहीं निकलेगी महासवारी। प्रशासन का तर्क है कि भीड़ अधिक होने की वजह से फैसला लिया है। कल मंगलवार को महाशिवरात्रि पर 2 लाख से ज्यादा शिवभक्तों के आने का अनुमान है। खंडवा की तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में कल महाशिवरात्रि पर्व पर भोले बाबा की महासवारी का आयोजन प्रस्तावित था, जिसे प्रशासन ने बैठक कर महाशिवरात्रि पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु की आने की संख्या को देखते हुए ये फैसला लिया है। हालांकि महाशिवरात्रि पर होने वाले अन्य सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन यथावत रहेंगे। महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर ट्रस्ट एवं स्थानीय प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में है।

Read More : हिंदू राष्ट्र संगोष्ठी: पुरीपीठ शंकराचार्य ने राम मंदिर के बदले मुस्लिम कमेटी को दी गई जमीन के फैसले को बताया गलत

सुरक्षा के लिहाज से ओंकारेश्वर मंदिर, मलेश्वर मंदिर, मुख्य घाटों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिसबल तैनात किया जाएगा। स्नान घाटों पर होम गार्ड और गोताखोरों की टीमें मुस्तैद रहेगी। नौकविहार के लिए भी घाट चिन्हित कर दिए गए है। मंदिर में होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बेरिकेटिंग कर दी गई है।

बता दें कि महाशिवरात्रि पर मां नर्मदा में स्नान करने तथा दर्शन करने लाखों की तादाद में श्रद्धालु ओंकारेश्वर पहुंचते है। पुनासा SDM चंदन सोलंकी ने कहा कि महासवारी में डेढ़ लाख लोगों के आने की संभावना है। हमारे पास रूट की दिक्कत है 1 तारीख को महाशिवरात्रि पर उसी रूट से श्रद्धालु भी दर्शन करने आएंगे, इसी को देखते हुए कलेक्टर और एसपी से चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus