Mahashivratri 2026: शिव भक्तों के लिए महाशिवरात्रि का दिन बहुत खास होता है. पूरे साल भगवान शिव के भक्त इस पर्व का इंतजार करते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह हुआ था. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा और व्रत करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. भोलेनाथ के आशीर्वाद से शिव भक्त का जीवन सुखी और समृद्ध रहता है.

महाशिवरात्रि हर साल फाल्गुन महीने में मनाई जाती है. इस बार महाशिवरात्रि 15 फरवरी को है.

Also Read This: गरुड़ पुराण के अनुसार, इन पांच लोगों से दूर रहना ही माना गया है बेहतर

Mahashivratri 2026
Mahashivratri 2026

Also Read This: इस तारीख को रखा जाएगा जया एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और भगवान श्रीकृष्ण द्वारा बताई गई महिमा

महाशिवरात्रि की तारीख और शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 15 फरवरी को शाम 5 बजकर 4 मिनट से शुरू होगी. चतुर्दशी तिथि 16 फरवरी को शाम 5 बजकर 34 मिनट पर समाप्त होगी. उदय तिथि के अनुसार महाशिवरात्रि का व्रत 15 फरवरी को रखा जाएगा.

इस दिन विधि-विधान से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाएगी. बता दें कि हर महीने मासिक शिवरात्रि आती है. इस दिन भगवान शिव की पूजा के साथ व्रत रखने की परंपरा है. फाल्गुन महीने में पड़ने वाली शिवरात्रि को महाशिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है.

Also Read This: माघ पूर्णिमा 2026 पर बन रहे हैं कई शुभ योग: जानिए स्नान, दान और सत्यनारायण पूजा का महत्व

Also Read This: गुप्त नवरात्र: हवन के लिए आम की लकड़ी ही क्यों होती है जरूरी? जानिए धार्मिक और वैज्ञानिक कारण