Mahashivratri Special 2024 : हर साल महाशिवरात्रि शिव भक्त बड़ी धूमधाम से मनाते हैं.हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का दिन का बेहद खास होता है.इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है.इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह का दिन माना जाता है, यह दिन बहुत शुभ होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं यदि महाशिवरात्रि से पहले आपको इन खास चीजों के दर्शन हो जाएं तो ये बेहद शुभ माना जाता है.

आइए जानते हैं क्या है वो चीजें जिसे देखना शुभ माना जाता है.

पांच पत्तों वाला बेल पत्र (Mahashivratri Special 2024)

भगवान शिव को बेल पत्र बेहद प्रिय होता है.उनकी पूजा में भी तीन पतियों वाला बेलपत्र चढ़ाया जाता है.यदि आपको पांच पत्तों वाला बेल पत्र मिल जाए या स्वप्न में दिख जाए तो आपके भाग्य खोलने का संकेत हो सकता है।पांच पत्तों वाला बेल पत्र बेहद कठिन होता है.

डमरू

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर यदि सपने में डमरू दिख जाए इसे बहुत ही शुभ माना जाता है.ये आपके जीवन में स्थिरता आने का संकेत है.इसका अर्थ होता है कि आपके घर में कोई मांगलिक कार्य जैसे विवाह आदि होने वाला है.

रुद्राक्ष

भगवान शिव को रुद्राक्ष भी बहुत प्रिय होता है.महाशिवरात्रि के पहले रुद्राक्ष अत्यंत शुभ संकेत होता है और यदि यह आपको मिलता है तो इसे तिजोरी में रख देना चाहिए, ऐसा करने से घर में सुख-सम्पति आती है.

नाग का दर्शन

महाशिवरात्रि पहले सांप का नजर आना भी बेहद शुभ संकेत होता है।महाशिवरात्रि के पहले भोलेनाथ के प्रिय नाग का दर्शन करने से भाग्य खुल जाते हैं.

त्रिशूल

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार त्रिशूल के तीन शूलों को काम, क्रोध और लोभ का कारक माना गया है.ऐसी मान्यता है कि सृष्टि में सामंजस्य बनाए रखने के लिए भगवान भोलेनाथ त्रिशूल धारण करते हैं.ऐसे में महाशिवरात्रि पर आपको सपने में त्रिशूल दिखाई दे तो इसका मतलब ये है कि भगवान शिव की कृपा से आपके समस्त विकारों का नाश होने वाला है.

8 मार्च को होगी महाशिवरात्रि (Mahashivratri Special 2024)

महाशिवरात्रि का त्योहार 8 मार्च को मनाया जाएगा. इस दिन भोलेनाथ के भक्त सच्चे मन से शिव-पार्वती को पूजते हैं, कहा जाता है कि जो भक्त सच्चे मन से भोलेनाथ की पूजा करते हैं उनका वैवाहिक जीवन अच्छा चलता है और जिनके विवाह में बाधा आ रही हो तो वह भी दूर हो जाती है.