क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी यानी माही मध्यप्रदेश के कान्हा टाइगर रिजर्व घूमने पहुंचे है. वे यहां 31 जनवरी तक रहेंगे.
मंगलवार दोपहर बैहर के बिरसी एयर स्ट्रीप पर चार्टर्ड प्लेन से परिवार और मित्रों के साथ उतरे. महेंद्र सिंह धोनी के कान्हा टाइगर रिजर्व पहुंचने की सूचना जैसे ही उनके फैंस को मिली पहले से वहां मौजूद फैंस ने धोनी को घेर लिया और उनके साथ खूब सेल्फी खिंचवाईं.
इन तस्वीरों में धोनी ओपन जीप में अपने दोस्तों के साथ बैठे नजर आ रहे है. महेंद्र सिंह धोनी बंजारा टोला के रिसॉर्ट में रुकें हुए है. वे कान्हा की सैर कब करेंगे. वहीं धोनी के पहुंचने के बाद कान्हा टाइगर रिजर्व की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब कान्हा के रोमांचकारी टाइगर सफारी का आनंद लेने कोई बड़ी हस्ती आई हो, इसके पहले भी यहां प्राकृतिक सुंदरता और बाघों को देखने के लिए बड़ी सेलिब्रिटी आते रहे हैं.