नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर भले ही मैदान से अभी दूर हों लेकिन वो अभी भी फैंस के दिलों में बसे हुए हैं. माही (Mahi) के चाहने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती रहती है. रांची के लोग धोनी (Dhoni) की एक झलक पाने के लिए तरसते रहते हैं. हलांकि धोनी (Dhoni) भी अपने फैंस को निराश नहीं करते. उनके सामने फैंस हों तो वो उनसे खुशी-खुशी से बातें करने लग पड़ते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसा ही धोनी का एक और वीडियो (Video) सामने आया जिसमें वह अपने फैंस की इच्छी पूरी करते दिखाई दिए.
दरअसरल एक फैन ने धोनी (Dhoni) से अपनी मोटरसाइकिल पर ऑटोग्राफ देने को कहा और धोनी ने भी उसको निराश नहीं किया. माही आगे बढ़ने और इस फैन की मोटरसाइकिल के फ्यूल टैंक पर अपना ऑटोग्राफ दे दिया. धोनी खुद बाइक चलाने के बेहद शौकीन हैं. उनके पास बाइक्स का अच्छा खासा कलेक्शन मौजूद है, जिसमें उनकी सबसे पहली व पुरानी बाइक से लेकर दुनिया भर की तमाम सुपर बाइक्स व क्रूसर मोटरसाइकिल्स भी शामिल हैं.
A lucky fan got @msdhoni's autograph in his new beast!❤😍 #Dhoni #MSDhoni #RanchiDiary pic.twitter.com/kMhvWmYome
— MS Dhoni Fans Official (@msdfansofficial) October 31, 2019
बता दें कि धोनी इस समय भारतीय टीम (Indian Team) से बाहर चल रहे हैं. इंग्लैंड में हुए आईसीसी विश्व कप (World Cup) में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों सेमीफाइनल में हार मिली थी. इसके बाद धोनी (Dhoni) ने टीम से ब्रेक लिया और 15 दिनों की भारतीय सेना के साथ ट्रेनिंग की. विंडीज दौरे पर भी उन्हें टीम के साथ नहीं देखा गया. वहीं अब बांग्लादेश के खिलाफ 4 नवंबर को शुरू होने जा रही 3 मैचों की टी 20 सीरीज के लिए भी धोनी टीम में नहीं चुने गए हैं. ऐसे में उनके संन्यास पर भी अटकलें लगाई जा रही हैं. हाल में खबरें आईं कि नए बीसीसीआई अध्यक्ष व पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) धोनी के भविष्य को लेकर जल्द उनसे बात कर सकते है. अब देखना यह बाकी है कि कब धोनी को विदाई मैच मिलता है.
यहां क्लिक करने से पहले की Warning
Its Hot Photos Of Sunny Leone