Sports Desk. भारत वर्ष को दुनिया की सबसे लुभावनी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की आगामी सीजन का बेसब्री से इंतजार है. टूर्नामेंट के लिए मिनी नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होना है. यह टूर्नामेंट में भारत के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का आखिरी प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिता हो सकती है. इसके लिए 42 वर्षीय धोनी ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है. रिपोर्ट की माने तो आईपीएल 2024 की शुरुआत अगले वर्ष मार्च के अंतिम सप्ताह या फिर अप्रैल के पहले सप्ताह में हो सकती है.

बता दें कि, 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले धोनी ने आईपीएल 2023 में चेन्नई को अपनी कप्तानी में 5वीं बार चैम्पियन बनाया. वह अब आगामी सत्र के लिए अपनी तैयारी कर रहे हैं. मंगलवार को धोनी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई. इसमें 42 वर्षीय स्टार टेनिस (Tennis) खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वह एकलौते ऐसे कप्तान हैं, जो टूर्नामेंट के पहले सीजन से अब तक एक ही फ्रेंचाइजी की कप्तानी कर रहे हैं.

गौरतलब है कि मुफद्दल वोहरा (Mofaddal Vohra) नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने दोनी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि एमएस धोनी टेनिस खेल रहे हैं. धोनी ने फोटो में ग्रे कलर की टी-शर्ट और डार्क ब्ल्यू कलर के लोअर पहन रखा है. ज्ञात हो कि धोनी की कप्तानी में सीएसके अब तक वर्ष 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी है. सीसीएस आईपीएल में सर्वाधिक खिताब जीतने के मामले में मुंबई इंडियन्स (5 ट्रॉफी) के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर है.