तिल्दा. माहेश्वरी समाज तिल्दा-नेवरा द्वारा महेश नवमी कार्यक्रम के मौके पर कल 20 जून को शरबत वितरण किया गया. आज 21 जून को बड़ी ही धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें तिल्दा-नेवरा से माहेश्वरी समाज के पुरुष और महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. तत्पश्चात महेश भगवान की पूजा अर्चना एवं महाआरती की गई। सामाजिक परिचर्चा एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ माहेश्वरी सभा के प्रभारी नवरतन माहेश्वरी एवं छत्तीसगढ़ युवा संगठन के प्रभारी निलेश मुंदड़ा उपस्थित थे।

सामाजिक परिचर्चा में सभा प्रभारी नवरतन माहेश्वरी ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय महासभा एवं प्रदेश सभा द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न ट्र्स्ट एवं सामाजिक गतिविधियों की जानकारी प्रदान दी. महेश नवमी का पर्व क्यों मनाया जाता है इसको एक कहानी के रूप में बताया। युवा संगठन से पधारे प्रभारी श्री निलेश मुंदड़ा ने युवा संगठन की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रदान की एवं आगामी 2019 जनवरी माह में आयोजित होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय माहेश्वरी महाकुंभ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की एवं समाज के सभी सदस्यों से निवेदन किया कि अधिक से अधिक संख्या में इस महाकुंभ में शामिल होकर अपनी प्रत्यक्ष उपस्थिति दर्ज करावें। तिल्दा नेवरा माहेश्वरी सभा द्वारा वरिष्ठ समाजसेवी रामनिवास राठी एवं मोहनी देवी राठी का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन तिल्दा नेवरा माहेश्वरी युवा संगठन के सचिव कपिल भट्टर द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से तिल्दा नेवरा के अध्यक्ष द्वारका दास जी गांधी, सचिव अशोक राठी जी, महिला अध्यक्ष डॉ आशा भट्टर, शरद जी डागा, निर्मल जी राठी, अमित भट्टर, निर्मल जी राठी, निलेश राठी, संजय राठी, सुशील सोनी, अनीता भट्टर, ममता गांधी, संबलपुर उड़ीसा से महिला मंडल की अध्यक्षा चंदा चांडक, देवभोग की महिला अध्यक्ष लता महेश्वरी एवं भारी संख्या में माहेश्वरी सभा महिला मंडल एवं युवा संगठन से माहेश्वरी बंधु उपस्थित थे।