रायपुर. माहेश्वरी समाज कल “महेश नवमी” का उत्सव मनाया जाता है. परंपरागत मान्यता के अनुसार माहेश्वरी समाज इसे वंशोत्पत्ति पर्व के रूप में मनाने जा रहा है. इस अवसर पर रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में समाज में इसको लेकर खास तैयारी की जा रही है.
परंपरागत मान्यता के अनुसार माहेश्वरी समाज की वंशोत्पत्ति युधिष्ठिर संवत 9 के जेष्ठ शुक्ल नवमी को हुई थी, तबसे माहेश्वरी समाज प्रतिवर्ष की जेष्ट शुक्ल नवमी को “महेश नवमी” के नाम से माहेश्वरी वंशोत्पत्ति दिन के रूपसे बहुत धूम धाम से मनाता है. यह पर्व मुख्य रूप से भगवान महेश और माता पार्वती की आराधना को समर्पित है. महेश नवमी माहेश्वरी समाज का प्रमुख त्योहार है। इस पावन पर्व को हर्षउल्लास और सामाजिक एकता के रूप में मनाया जाता है. इस उत्सव धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन उमंग और उत्साह के साथ होता है। जय महेश के जयकारों की गूंज के साथ चल समारोह निकाले जाते हैं.
इस पावन पर्व के मौके पर मुख्यमंत्री रमन सिंह, मंत्री राजेश मूणत और CSIDC के अध्यक्ष छगन मुंदड़ा ने माहेश्वरी समाज के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी है.
मुख्यमंत्री का संदेश देखें- [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=KH5fzxfWdlA[/embedyt]