दिल्ली. बॉलीवुड में कास्टिंग काउच को लेकर उठा विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले को लेकर एक के बाद एक कलाकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. जहां एक ओर कुछ कलाकार कास्टिंग काउच को सही ठहरा रहे है तो वही कुछ कलाकार इसके विरोध में आ गये है. बॉलीवुड में कास्टिंग काउच पर ज्यादातर कलाकार अपनी आपबीती या प्रतिक्रिया खुलकर दे रहे हैं.
11 साल बाद किया खुलासा
इस फेहरिस्त में अब माही गिल का बयान सामने आया है. फिल्मों में बोल्ड करेक्टर कर लाइमलाइट में आइ माही गिल ने भी कास्टिंग काउच झेला है. इस एक्ट्रेस ने 11 साल बाद अपनी जिंदगी से जुड़े एक ऐसे राज से पर्दा उठाया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जायेंगे. माही ने एक इंटरव्यू में अपनी आपबीती बताते हुए डायरेक्टर की अजीबो-गरीब डिमांड का खुलासा किया है. माही ने कहा कि कास्टिंग काउच मेरे साथ कई बार हुआ है. मुझे डायरेक्टर्स का नाम तक याद नहीं है.
सलवार सूट में नहीं मिलता है काम
मैं एक बार सलवार सूट में डायरेक्टर से पहुंची तो उसने मुझसे कहा, यदि तुम सूट पहनकर आओगी तो कोई तुम्हें कास्ट नहीं करेगा. फिर मैं दूसरे डायरेक्टर से मिलने गई तो उसने मुझे कहा, मैं तुम्हें नाइटी में देखना चाहता हूं कि तुम कैसी लगती हो. माही ने कहा, यहां हमारे चारों तरफ सभी बेवकूफ लोग हैं. उन्होंने ये भी कहा कि वो इन डायरेक्टर्स की बात पर यकीन करने लगी थीं. वे कहती हैं. मैं मुंबई में नई थी. इसलिए मुझे नहीं समझ आता था कि कौन सही है और कौन गलत. जब लोगों को पता हो कि आप क्या इंडस्ट्री में नए हैं तो आपको उन्हें सुनना पड़ता है. माही ने बताया कि मैं सच में उनकी बातों पर यकीन करने लगी. अच्छा, ऐसा होता है कि सूट पहनने पर रोल नहीं मिलते, कोई काम नहीं देगा. इंडस्ट्री में सही लोगों से मिलना मुश्किल है.
दोस्तों के साथ डायरेक्टर से मिलने जाती थी माही
माही ने बताया कि वे कास्टिंग काउच के बचने के लिए अलग अलग हथकंडे अपनाकर वहां से भाग जाया करती थीं. वे कहती हैं, एक समय ऐसा भी आया जब मैंने लोगों से उनके ऑफिस में मिलने से मना कर दिया था. मैं साथ में अपने दोस्त को ले जाती थी, जिससे लोग चालाकी ना करें.
‘साहेब बीवीऔर गैंगस्टर’ में जल्द नजर आयेंगी माही
बता दें कि माही ने साल 2007 में ‘खोया खोया चांद’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन उन्हें ‘देव डी’ फिल्म में पारो के किरदार से पहचान मिली. माही जल्द ही फिल्म ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ में नजर आनेवाली हैं. फिल्म में संजय दत्त, जिमी शेरगिल और चित्रागंदा भी लीड रोल में हैं. फिल्म 27 जुलाई को रिलीज होगी.