उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में पति के जुल्म और सितम से तंग आकर इंसाफ की आस लिए 6 माह से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही पीड़ित महिला को नहीं मिल रहा इंसाफ। पीड़ित ने खाकीधारी रक्षकों पर भी सुनवाई न करने का आरोप लगाया हैं। पीड़ित महिला ने गत 2021 में मुस्लिम धर्म से हिंदू धर्म को अपनाकर की थी लव मैरिज। पीड़ित महिला ने ज़िला प्रशासन को एक सप्ताह में इंसाफ न मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है।

दरअसल, बुधवार को नई मंडी निवासी रुकसार ऊर्फ माही ने मीडिया सेंटर के पत्रकारों से वार्ता करते हुए अपना पीछले तीन सालों में पति द्वारा दी गई यातनाओं का बखान किया, वहीं पीड़ित महिला ने सोशल मीडिया के माध्यम से ज़िला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को भी आप बीती से अवगत कराते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है।

पीड़ित महिला का आरोप हैं कि नई मंडी निवासी शेखर से करीब तीन साल पूर्व प्रेम प्रसंग हो गया था, मगर दोनों के दरमिया अलग अलग समुदाय की दीवार आ रही थी, जिसको तोड़ने एवं एक दूसरे के होने के लिए रुकसार ने हिंदू धर्म अपना लिया और रुकसार से माही बन शेखर की हों गई।

आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद ही शेखर माही से घृणा करने लगा और दूरियां बनाने लगा। आरोप हैं कि रुकसार ऊर्फ माही ने जब रिश्तों में बढ़ रहीं दूरियों का कारण पूछा तो शेखर ने तलाक देने की बात कही। आरोप है कि तभी से शेखर रुखसार ऊर्फ माही को जान से मारने का षडयंत्र रच रहे हैं।

आरोप है कि पीड़ित महिला को धमकी भरे फोन भी कई बार आ चुके हैं। आरोप है कि शेखर अपने जीजा के साथ संबंध बनाने के लिए भी कई बार दबाव बना चुका है। पीड़ित महिला का कहना है कि शेखर की बात न मानने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है। पीड़ित रुखसार उर्फ माही ने पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन पर भी कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है।

पीड़ित का कहना है कि पिछले छह महीनों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर केवल इस आस को लेकर काट रही है कि उसको कभी न कभी तो इंसाफ मिलेगा मगर कोई किसी प्रकार का इंसाफ तो दूर की बात है, आश्वासन भी खाकी धारियों के द्वारा नहीं दिया गया है जिससे क्षुब्ध होकर पीड़ित महिला ने जिला प्रशासन से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है। पीड़ित महिला का कहना है कि यदि उसको एक सप्ताह में इंसाफ नहीं मिला तो वह कलेक्ट्रेट स्थित जिला अधिकारी कार्यालय के सामने ही आत्मदाह करेगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus