नीमच। बीजेपी नेता एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 4 दिवसीय मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. जहां सिंधिया को मालवा निमाड़ के सभी जिलों में कांग्रेस के विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है. इस दौरान आज यानी सोमवार को भी सिंधिया के नीमच पहुंचे पर कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के नीमच पहुंचने पर कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं और पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हो गई. जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला कार्यकर्ताओं के काले झंडे और दुपट्टा छीन लिया. वहीं कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उनके साथ पुरुष पुलिस कर्मियों ने जबरन धक्का-मुक्की और बल का प्रयोग किया गया.
इसे भी पढ़ें ः क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स को CM ने किया संबोधित, मप्र में नहीं खुलेंगे स्कूल, ट्यूशन फीस न बढ़ाने के दिए निर्देश
पुलिस के इस रवैये को लेकर जिला कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर संबंधित पुलिस कर्मियों के खिलाफ ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है. कार्यकर्ताओं ने पुलिस से कहा कि विरोध करना उनका अधिकार है. साथ ही यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके कपड़े फाड़ दिए.
इसे भी पढ़ें ः BJP विधायक के भाई की गुंडागर्दी, दारू पीने के पैसे न देने पर युवक की शराब की बोतल से की पिटाई
मामले में एडिशनल एसपी ने जांच कर पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया काफिले को रोकने के मामले में एनएसयूआई की राष्ट्रीय संयोजक मानसी नायडू सहित अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ कैंट थाने में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें ः एमपी में बेटियों पर अत्याचार जारी, गोली मारकर पिता ने ही बेटी को उतारा मौत के घाट
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक