रायपुर. राजीव भवन रायपुर में मंगलवार को महिला कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने ली, जिसमें महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई. इसके अलावा मिशन 2023 को लेकर भी चर्चा की गई.

बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य, जिलाध्यक्ष और पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में बूथ गठन को लेकर चर्चा हुई. हर पोलिंग बूथ में पांच-पांच महिलाओं की टीम बनाई जाएगी. इसके लिए सारे जिला अध्यक्षों के साथ विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार करने पर भी चर्चा हुई. मिशन 2023 को लेकर भी चर्चा हुई. महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई. राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने कहा केंद्र सरकार की वजह से पूरे देश में महंगाई को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. पेट्रोल-डीजल के रेट लगातार बढ़ रहे हैं.

छग के मुद्दों को उठाते रहेंगे – फूलोदेवी नेताम
राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने कहा भाजपा के सांसद राज्यसभा में कुछ नहीं बोलते, वे मूकबधिर होकर सुनते रहते हैं. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद छत्तीसगढ़ के मुद्दों को बखूबी उठाते हैं और उठाते रहेंगे.