रायपुर। बीजेपी महिला मोर्चा बैठक में दो नेत्रियों के बीच हाथापाई की ख़बरें पार्टी के भीतर चर्चा का विषय है. मामला रायपुर के जिला महिला मोर्चा की गुरुवार को हुई बैठक का है. जहां जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष शैलेन्द्री परगनिया और जिला उपाध्यक्ष स्वप्निल मिश्रा के बीच विवाद हुआ. हालांकि दोनों नेत्रियां हाथापाई से इंकार कर रही हैं. लेकिन बताया जा रहा है कि बीच बचाव करने उतरी जिला महामंत्री सुभद्रा तंबोली के हाथ में मोच आया है.

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए शैलेंद्री परगनिया ने बताया कि स्वप्निल मिश्रा ने छत्तीसगढ़ी लोगों के स्वाभिमान पर चोट करने वाला बयान दिया. परगनिया ने कहा कि स्वप्निल ने टिप्पणी करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ी लोगों को कुछ नहीं आता है. इसलिए वे यहीं के यहीं हैं. शैलेंद्री परगनिया ने कहा कि स्वप्निल ने ये टिप्पणी कार्यक्रम के आयोजन को लेकर दी. शैलेंद्री का कहना है कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो स्वप्निल उन्हें मारने दौड़ी. जिला महामंत्री सुभद्रा तंबोली का दोनों के विवाद के बीच-बचाव के दौरान हाथ में मोच आ गया.

शैलेंद्री परगनिया का कहना है कि स्वप्निल ने छत्तीसगढ़ के लोगों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाया है. हम कमज़ोर नहीं है. पार्टी की इज़्जत करते हैं. इसकी शिकायत पार्टी नेतृत्व से करेंगे.

वहीं स्वप्निल मिश्रा का कहना है कि मारपीट की बात गलत है. केवल दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था. उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों की सूचना सभी पदाधिकारियों को नहीं दी जाती. इस बात को लेकर उन्होने शिकायत की जिसके बाद उनका विवाद हुआ. उन्होंने कहा कि शिकायत करने के लिए हर कोई स्वतंत्र है.

इस तरह की घटना अब तक कांग्रेस में ही होती थी. बीजेपी में इस तरह की घटना पार्टी नेतृत्व के लिए माथे पर शिकन लाने वाली है.