M&M Shares Update: आज शुरुआती कारोबार में निफ्टी ऑटो इंडेक्स की 15 प्रमुख ऑटो कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली. करीब 5% की गिरावट के साथ यह निफ्टी 50 के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में शामिल रहा.

शेयरों में यह दबाव भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच ट्रेड डील की खबरों के कारण आया. फिलहाल BSE पर M&M का शेयर ₹3,428.50 पर ट्रेड कर रहा है, जो 3.22% नीचे है. इंट्रा-डे कारोबार में शेयर 4.97% गिरकर ₹3,366.50 तक पहुंच गया. यह चार महीनों में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है. निफ्टी ऑटो इंडेक्स में आज सिर्फ 5 शेयर ही हरे निशान में रहे.

Also Read This: Govt Banks Strike: आज सरकारी बैंकों में हड़ताल, चार दिन से ठप कामकाज, जानिए किन सेवाओं पर असर

M&M Shares Update
M&M Shares Update

Also Read This: मदर ऑफ ऑल डील्सः भारत-ईयू के बीच फ्री ट्रेड डील पर आज लगेगी मुहर,जानें इससे जुड़ी हर बड़ी बात

भारत-EU व्यापार समझौते की अहम बातें

भारत और यूरोपीय संघ के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) के तहत EU को ऑटो और टेक्नोलॉजी सेक्टर में फायदा मिलने की उम्मीद है. इलेक्ट्रिक वाहन, इंटरनल कंबशन इंजन और भारी कमर्शियल वाहनों के लिए अलग-अलग कोटा तय किया जाएगा.

समझौते के तहत यूरोप से आने वाली कारों पर इंपोर्ट ड्यूटी 66% से 110% से घटाकर 30% से 35% की जाएगी. इसके बाद पांच साल में इसे और घटाकर 10% किया जाएगा. वहीं भारत से EU को कारों के एक्सपोर्ट के लिए कोटा EU के मुकाबले 2.5 गुना ज्यादा होगा, जिससे ड्यूटी-फ्री एक्सपोर्ट संभव होगा.

Also Read This: रिकवरी मोड पर शेयर बाजार: सेंसेक्स-निफ्टी की तेज उछाल, जानें किस सेक्टर में खरीदारी

M&M के शेयर क्यों गिरे

ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक इस डील का सबसे ज्यादा असर उन कंपनियों पर पड़ेगा, जिनकी मौजूदगी प्रीमियम और लग्जरी कार सेगमेंट में है. खासकर उन कारों पर जिनकी कीमत ₹23.2 लाख से ज्यादा है.

गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि इस समझौते से महिंद्रा एंड महिंद्रा की मुनाफे की स्थिति पर करीब 1.9% असर पड़ सकता है. कंपनी के XUV700 और स्कॉर्पियो जैसे मॉडल इस सेगमेंट में आते हैं, जिस वजह से निवेशकों में चिंता बढ़ी है.

ध्यान देने वाली बात यह है कि भारत-EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट 2027 में लागू होने की उम्मीद है, क्योंकि अभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी होनी बाकी हैं. कंपनी ने फिलहाल इस डील के वित्तीय असर पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

Also Read This: Budget-2026: बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक आज, 35+ पार्टियों के सांसद शामिल होंगे

पिछले एक साल में शेयर का प्रदर्शन

M&M का शेयर 7 अप्रैल 2025 को ₹2,360.45 पर था, जो एक साल का निचला स्तर था. इसके बाद नौ महीनों में शेयर करीब 62.68% चढ़ा और 5 जनवरी 2026 को ₹3,840 के रिकॉर्ड हाई स्तर पर पहुंच गया.

Also Read This: Natural Gas Price Hike: नेचुरल गैस ने बनाया नया रिकॉर्ड, 2022 के बाद पहली बार 6 डॉलर के पार, जानिए क्यों बढ़ी चिंता