महिंद्रा (Mahindra) अपनी बोलेरो नियो+ एसयूवी (Bolero Neo Plus) को सितंबर 2023 तक बाजार में लॉन्च करने वाली है. यह महिंद्रा की TUV300+ का एक नया अवतार है, जिसे महिंद्रा ने तीन साल से कम समय में ही बंद कर दिया था. नई बोलेरो नियो+ का उद्देश्य टियर 2 ग्राहकों के लिए होगा जो एक बड़े वाहन की तलाश में हैं और उन्हें लोकप्रिय बोलेरो या स्कॉर्पियो क्लासिक से थोड़ा किफायती विकल्प है.

नई बोलेरो नियो प्लस में ग्राहकों को सीटिंग कैपेसिटी और स्पेस की सुविधा मिलेगी. बताया जा रहा है कि, कंपनी इसे दो सीट कॉन्फिगरेशन में पेश कर सकती है, जिसमें 7-सीटर और 9-सीटर का विकल्प मिलेगा. ऐसे लोग जो कम खर्च में बेहतर स्पेस और ज्यादा सीट वाली कार खरीदने की सोच रहे हैं उनके लिए यह एक अच्छा विकल्प साबित होगी.

महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस की इंजन

आगामी महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस को 2.2 लीटर 4 सिलिंडर डीजल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है, जो कि 120 पीएस तक की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा. इस एसयूवी में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा. यही इंजन स्कॉर्पियो में भी लगा है.

जुड़ सकते हैं ये फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिंद्रा बोलेरो नियो+ एसयूवी में स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 6.8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर विंडो, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.

आपको बता दें कि महिंद्रा इस महीने 15 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका में ग्लोबल इवेंट के दौरान अपने फ्यूचर प्रोडक्ट को अनवील करने वाली है, जिनमें थार पर बेस्ड इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ ही स्कॉर्पियो-एन पर बेस्ड लाइफस्टाइल पिक-अप भी है. इस इवेंट में महिंद्रा और भी कई घोषणाएं कर सकती हैं और इनका सभी को बेसब्री से इंतजार है.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें