Mahindra Scorpio Sales Drop August 2025: नई दिल्ली. महिंद्रा एंड महिंद्रा की सबसे पॉपुलर एसयूवी में शामिल Scorpio-N और Scorpio Classic के लिए अगस्त 2025 का महीना अच्छा साबित नहीं हुआ. आमतौर पर यह एसयूवी हर महीने टॉप 10 कारों की लिस्ट में आसानी से जगह बना लेती थी, लेकिन इस बार बिक्री के कमजोर आंकड़ों ने स्कॉर्पियो को टॉप 10 से बाहर कर दिया.

दिलचस्प बात यह रही कि अगस्त में टॉप 10 कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी के 8 मॉडल शामिल रहे. वहीं, बाकी जगह पर हुंडई क्रेटा और टाटा नेक्सॉन जैसी एसयूवी ने कब्जा जमाया. इस दौरान मारुति ईको की जबरदस्त बिक्री हुई, जिसने स्कॉर्पियो को लिस्ट से बाहर करने में बड़ी भूमिका निभाई.

Also Read This: GST कटौती का फायदा: महिंद्रा Thar Roxx की कीमतों में लाखों की गिरावट, देखें नए रेट

Mahindra Scorpio Sales Drop August 2025

Mahindra Scorpio Sales Drop August 2025

अगस्त की बिक्री रिपोर्ट (Mahindra Scorpio Sales Drop)

आंकड़ों पर नजर डालें तो अगस्त 2025 में Scorpio-N और Scorpio Classic की संयुक्त बिक्री सिर्फ 9,840 यूनिट रही. जबकि अगस्त 2024 में यह आंकड़ा 13,787 यूनिट था. यानी एक साल में बिक्री में करीब 29 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

सिर्फ सालाना ही नहीं, बल्कि मंथली बेसिस पर भी स्कॉर्पियो की बिक्री घटी है. जुलाई 2025 में 13,747 यूनिट, जून 2025 में 12,740 यूनिट, मई में 14,401 यूनिट, अप्रैल में 15,534 यूनिट और मार्च 2025 में 13,913 यूनिट बिकी थी. इस बार अगस्त के आंकड़े इनसे काफी कम रहे.

ऑटो एक्सपर्ट्स का कहना है कि फेस्टिवल सीजन से ठीक पहले स्कॉर्पियो की बिक्री का इस तरह घट जाना महिंद्रा के लिए चिंता की बात हो सकती है.

Also Read This: देश में 40% प्रदूषण का जिम्मेदार ट्रांसपोर्ट सेक्टर, गडकरी बोले- वैकल्पिक ईंधन से ही मिलेगा समाधान

Scorpio-N की कीमत और फीचर्स (Mahindra Scorpio Sales Drop)

महिंद्रा Scorpio-N की कीमत ₹13.99 लाख से ₹25.15 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसमें

  • 1997cc पेट्रोल इंजन (130 bhp पावर, 300 Nm टॉर्क) और
  • 2198cc डीजल इंजन (200 bhp पावर, 400 Nm टॉर्क) का ऑप्शन मिलता है.

यह एसयूवी 6 और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में आती है. साथ ही इसमें RWD और 4WD ड्राइवट्रेन का विकल्प भी है. माइलेज की बात करें तो यह 12.12 kmpl से 15.94 kmpl तक देती है.

Scorpio Classic की कीमत और फीचर्स (Mahindra Scorpio Sales Drop)

महिंद्रा Scorpio Classic की एक्स-शोरूम कीमत ₹13.77 लाख से ₹17.72 लाख तक है. इसमें 2184cc डीजल इंजन दिया गया है, जो 130 bhp पावर और 300 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. यह एसयूवी 7 और 9 सीटर कॉन्फिगरेशन में आती है और इसका माइलेज करीब 14.44 kmpl तक है.

कुल मिलाकर, महिंद्रा की स्कॉर्पियो सीरीज को इस बार बिक्री के मामले में झटका लगा है. अब देखना होगा कि आने वाले त्योहारों के मौसम में कंपनी अपनी इस पॉपुलर एसयूवी की बिक्री को दोबारा टॉप 10 में ला पाती है या नहीं.

Also Read This: Toyota की गाड़ियां हुईं 2.70 लाख तक सस्ती, GST 2.0 से ग्राहकों को बड़ा फायदा, जानें नई कीमतें