भारत में सबसे ज्यादा एसयूवी सेगमेंट के वाहनों की बिक्री करने वाली कंपनी Mahindra की ओर से Scorpio N में कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है. कंपनी की ओर से किस वेरिएंट में किस तरह के फीचर्स को जोड़ा गया है. हम आपको इस खबर में बता रहे हैं.
स्कॉर्पियो N Z8 वैरिएंट के नए फीचर्स
इस वैरिएंट मेंएड्रेनॉक्स कनेक्टेड कार टेक्नोवॉजी, एलेक्सा बिल्ट-इन, R17 डायमंड-कट एलॉय व्हील्स, रियर पार्किंग कैमरा, कॉफी-ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री, LED DRLs के साथ LED हेडलैंप, LED प्रोजेक्टर फॉग लैंप, LED सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर, फ्रंट क्रोम ग्रिल, 6-एयरबैग, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले (वायर्ड + वायरलेस), 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 7.0-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और लेदर रैप्ड स्टीयरिंग और गियर शिफ्ट लीवर शामिल है.
Scorpio-N का डिजाइन
कार के इंटीरियर में कॉफी ब्लैक लैदरैट सीट्स मिलती है. बेस्ट इन क्लास कमांड सीटिंग पोजीशन, सेंटर कंसोल, मेटल फिनिश्ड डुअल रेल्स, एडवांस इन्फोटेन्मेंट सिस्टम और काफी कुछ मिलता है. टेक्नोलॉजी की बात करें तो कार में 70 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं. बिल्ड इन एलेक्सा और 3डी साउंड सिस्टम और 20.32 सेंटीमीटर का इन्फोटेन्मेंट स्क्रीन मिलता है.
इंजन मैकेनिज़्म
कंपनी ने स्कॉर्पियो-एन के चुनिंदा वेरिएंट्स में फीचर्स को जोड़ने के अलावा अन्य कोई बदलाव नहीं किया है. Mahindra Scorpio-N पहले की ही तरह 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है. इन इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. इसके अलावा फोर व्हील ड्राइव (4WD) का विकल्प केवल डीजल इंजन के साथ मिलता रहेगा.
किन वेरिएंट्स में मिलेंगे फीचर
कंपनी की ओर से इन सभी फीचर्स को कुछ खास वेरिएंट्स में ही ऑफर किया जा रहा है. जिनमें Z8, Z8 S, Z8 L शामिल हैं. Z8 S और Z8 वेरिएंट में सिर्फ Wireless Charger Z8 और High Gloss Centre Console को दिया गया है. वहीं Z8 L में Ventilated Seats, Auto Dimming IRVM and Wireless Charger (with Active Cooling) को दिया गया है. तो पूरी Z8 रेंज में Midnight Black को ऑफर किया जा रहा है.
कितनी है कीमत
कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक Z8 S की एक्स शोरूम कीमत 17.09 लाख रुपये रखी गई है. इसके बाद Z8 वेरिएंट को दिया गया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 18.74 लाख रुपये रखी गई है. Z8 के बाद कंपनी ने टॉप वेरिएंट के तौर पर Z8L को पेश किया है. इस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 20.37 लाख रुपये से शुरू हो जाती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक