वैशाली/सिद्धार्थ शरद। जिले के महुआ थाना क्षेत्र स्थित पातेपुर मुख्य मार्ग पर शनिवार को मांझी समाज के लोगों ने रास्ते के विवाद को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क को पूरी तरह जाम कर बीच सड़क पर मिट्टी का चूल्हा जलाया और वहीं खाना बनाकर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मांझी टोले तक मुख्य सड़क से जाने के लिए कोई समुचित और स्थायी रास्ता उपलब्ध नहीं है। इस समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन अब तक समाधान नहीं निकला। इसी से आक्रोशित होकर समाज के लोग सड़क पर उतर आए।
प्रदर्शन के कारण मुख्य मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हाल के दिनों में सड़क विवाद को लेकर जिले में हुई अन्य घटनाओं के बाद यह मामला भी चर्चा में आ गया है।

सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाने का प्रयास किया। प्रशासन ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है, जिसके बाद स्थिति सामान्य करने की कवायद शुरू हुई।