Vaishali News: बिहार के वैशाली में महुआ थाने के थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद और इंस्पेक्टर का एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने सरकारी क्वार्टर में एक युवती को अपनी सरकारी पिस्तौल थमाकर और अपनी पुलिस की टोपी पहनाकर फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं. तस्वीर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए महुआ थाना अध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया है.

राजेश शरण बने नया थाना अध्यक्ष

महुआ थाना अध्यक्ष सुभाष प्रसाद को लाइन हाजिर किए जाने के बाद उनकी जगह राजेश शरण को नया थाना अध्यक्ष बनाया गया है. वही जिला आसूचना ईकाई हाजीपुर के नए प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक सुबोध कुमार को बनाया गया. दोनों को 24 घंटे के अंदर नव पदस्थापना स्थल पर योगदान देने का निर्देश दिया है.

एसपी ने कही ये बात

एसपी ने बताया कि, महुआ थानाध्यक्ष की एक युवती के साथ तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें युवती ने पुलिस की टोपी पहनी हुई है और उसके हाथ में सरकारी हथियार भी है. इस मामले में थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण लिया गया है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.”

ये भी पढ़ें- Bihar News: इंसानियत शर्मसार! लूट के बाद पति के सामने पत्नी से किया गया सामूहिक दुष्कर्म