तनवीर खान, मैहर। गौरव दिवस के अवसर पर मां शारदा देवी के चरणों में समर्पित विशाल चुनरी यात्रा एशिया बुक ऑफ द रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। इस अवसर पर बच्चों द्वारा अनुपयोगी वस्तुओं से निर्मित सामग्री की प्रदर्शनी में स्व निर्मित माडल रखे गए।
5 किसोमीटर तक निकली यात्रा
मैहर जिले के गौरव दिवस के अवसर पर रविवार को जगत जननी मां शारदा देवी के चरणों में समर्पित करने विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई। शारदा देवी मंदिर पहाड़ी के नीचे से सड़क मार्ग होते हुए विशाल चुनरी यात्रा का शुभारंभ प्रभारी मंत्री श्राधा सिंह और विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने विधिवत पूजा-अर्चना कर किया। लगभग 5 किलोमीटर के चुनरी यात्रा मार्ग में पीली पोशाक में लोक नृत्य के दल देवी भक्ति के गीत गाते नाचते हुए चल रहे थे।
प्रतिभाओं का प्रदर्शन भी
पहाड़ी मार्ग पर जगह जगह नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। कलेक्टर रानी बाटड, पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह, एसडीएम दिव्या पटेल सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं गौरव दिवस के अवसार पर मैहर जिले के बच्चों ने अपनी अनोखी प्रतिभा से अनुपयोगी वस्तुओं से स्व निर्मित माडल सामग्री की प्रदर्शनी में रखी जिसमें कई विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन भी किया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें