प्रेम सोमवंशी. कोटा. लोहे की रॉड से पुलिसकर्मियों की पिटाई करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी कई दिनों से पुलिस बल पर हमला कर फरार हो गया था. सघन सर्चिंग अभियान के बाद आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. मुख्य आरोपी उत्तम पाव का बेटा अमर पाव अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है. बता दें कि ग्राम पहंदा के उत्तम पाव को बीते दिनों बेलगहना चौकी पुलिस बल धारा 354 के मामले पर आरोपी को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची थी.
इसी दरमियान आरोपी और उसके बेटे ने पुलिसकर्मियों पर लोहे की रॉड से हमला बोल दिया था. हमले में कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे. बाद में बेलगहना, कोटा और बिलासपुर की पुलिस फोर्स गांव पहुंची थी. पूरे गांव में कई दिनों तक तनाव का माहौल था. पहंदा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका था. कड़ी मशक्कत और जंगल में सघन खोजबीन के बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है.
विगत 22 मार्च को आरोपी ने पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दिया था. आरोपी उत्तम पाव पर यह भी आरोप है कि उसने एक एसआई का पिस्टल छीन लिया है. बहरहाल उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में आज पुलिस इस मामले की विस्तृत खुलासा करने वाली है.