लखनऊ. मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए सपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव होंगी. दरअसल, मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी सीट खाली हुई थी.
बता दें कि मैनपुरी सीट पर यादव परिवार का कई दशकों से कब्जा है. इसके लेकर चर्चांए भी तेज थी कि मुलायम सिंह यादव की राजनीतिक विरासत कौन संभालेगा. अब सपा ने घोषणा कर दी है कि डिंपल यादव मुलायम की सीट पर चुनाव लड़ेंगी. मैनपुरी लोकसभा सीट मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद रिक्त घोषित की गई है. यह सीट 1996 से सपा के पास है. पांच बार मुलायम सिंह यादव और दो बार बलराम सिंह यादव यहां से चुनाव जीत चुके हैं.
इसे भी पढ़ें – उपचुनाव के लिए हमारे पास समय नहीं, और भी बहुत काम है, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बेतुका बयान
बता दें कि लोकसभा उपचुनाव के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई. 10 नवंबर से ये नामांकन प्रक्रिया 17 नवंबर तक चलेगी. नामांकन के दौरान कोई समस्या न हो, शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए जिला प्रशासन देर रात तक तैयारियां करता रहा.