Mainpuri Lok Sabha Election 2024. उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं. भाजपा ने यूपी के मंत्री जयवीर सिंह ठाकुर को मैदान पर उतारा है. वहीं बसपा ने शिव प्रसाद यादव को प्रत्याशी बनाया है.
बता दें कि साल 2019 के आम लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने बसपा के साथ गठजोड़ किया था. मैनपुरी से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के खिलाफ भाजपा ने प्रेम सिंह शाक्य को उतारा था. मुलायम सिंह जीते तो पर अंतर 94 हजार वोटों पर ठहर गया था. मुलायम सिंह के निधन के बाद खाली हुई सीट पर वर्ष 2022 के उपचुनाव में भाजपा के रघुराज सिंह शाक्य को मुलायम की बहू डिंपल यादव ने करीब 3 लाख वोटों को बड़े अंतर से हराया. मैनपुरी लोकसभा सीट पर 1996 से सपा का कब्जा है.
इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election : थमा तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का शोर, UP की इन 10 सीटों पर 7 मई को होगी वोटिंग
भाजपा इस बार अपना परचम लहराने को बेताब है. योगी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह को सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के सामने उतारा है. यूपी में यह एकमात्र सीट है जिस पर पिछले तीन दशक में किसी लहर का असर नहीं रहा और सपा हमेशा जीतती रही. इस बार मोदी की गारंटी और मुलायम की विरासत के बीच यहां मुकाबला हो रहा है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक