अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को आज मोहाली की अदालत में पेश किया जाएगा। मजीठिया के समर्थन में ही आज सभी अकाली वर्कर इकट्ठा हो रहे थे लेकिन इसके पहले ही कइयों को इनके घर में नजरबंद कर दिया गया है। इसमें लुधियाना ग्रामीण के अध्यक्ष और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य भाई गुरचरण सिंह ग्रेवाल को पुलिस ने नजरबंद कर दिया।
पेशी से पहले पुलिस ने सारी व्यवस्था कर ली है। सड़कों को बैरिकेड से बंद किया गया है। इसके साथ ही उनके समर्थन में उतरने वाले लोगों को घर में ही रोक दिया है। कुछ ऐसे भी समर्थक थे जो बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए थे। उन्हें पुलिस ने रोकने की कोशिश की है। आपको बता दें कि मजीठिया के समर्थन में कई लोग उतर आए हैं और उनकी गिरफ्तारी को गलत साबित कर रहे हैं। बिक्रम सिंह मजीठिया की पेशी के लिए करीब दो दर्जन अकाली नेता व कार्यकर्ता चंडीगढ़ जा रहे थे। जिससे पुलिस ने उनके घरों में ही नजरबंद कर दिया है तो कइयों को सड़क पर लगाए नाकों पर रोक लिया गया।

हाईकोर्ट में लगाई याचिका
आपको बता दें कि मजीठिया को सात दिन की रिमांड में लिया गया था। इसके बाद से ही उनके सार्थक ने इसका विरोध किया था। आज सात दिन पूरे हो गए हैं, जिसके बाद आज पेशी है। मजीठिया ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर अपनी गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया है। इसके थ ही रिमांड ऑर्डर रद्द करने की मांग की गई है। हाईकोर्ट इस याचिका पर 3 जुलाई को सुनवाई करेगा।
- दो महिलाओं को बेचने के आरोप से गांव में बढ़ा तनाव, फिर एक ने वीडियो कॉल कर बदली तस्वीर, कहा- अपनी मर्जी से आई, इधर दूसरी की तलाश जारी
- डेंटल कॉलेज के चिकित्सकों ने तीन दिवसीय हड़ताल का किया ऐलान, स्टाइपेंड रिवीजन और हॉस्टल सुविधाओं की मांग को लेकर करेंगे प्रदर्शन
- अश्लील डांस मामले में जांच पूरी, कलेक्टर को सौंपी गई रिपोर्ट, एसडीएम पर नियमों की अनदेखी का आरोप, इधर डांसर गिरफ्तार
- उज्जैन में श्री महाकाल महोत्सव का भव्य आयोजन: CM डॉ. मोहन ने महाकालेश्वर मंदिर के नए वेबसाइट का किया शुभारंभ, शंकर महादेवन के भजनों ने श्रद्धालुओं का मोहा मन
- संगम की दिव्य धारा में 85 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम योगी ने किया अभिनंदन, कहा- ये दृश्य सनातन पुनर्जागरण का जीवंत उद्घोष

