अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को आज मोहाली की अदालत में पेश किया जाएगा। मजीठिया के समर्थन में ही आज सभी अकाली वर्कर इकट्ठा हो रहे थे लेकिन इसके पहले ही कइयों को इनके घर में नजरबंद कर दिया गया है। इसमें लुधियाना ग्रामीण के अध्यक्ष और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य भाई गुरचरण सिंह ग्रेवाल को पुलिस ने नजरबंद कर दिया।
पेशी से पहले पुलिस ने सारी व्यवस्था कर ली है। सड़कों को बैरिकेड से बंद किया गया है। इसके साथ ही उनके समर्थन में उतरने वाले लोगों को घर में ही रोक दिया है। कुछ ऐसे भी समर्थक थे जो बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए थे। उन्हें पुलिस ने रोकने की कोशिश की है। आपको बता दें कि मजीठिया के समर्थन में कई लोग उतर आए हैं और उनकी गिरफ्तारी को गलत साबित कर रहे हैं। बिक्रम सिंह मजीठिया की पेशी के लिए करीब दो दर्जन अकाली नेता व कार्यकर्ता चंडीगढ़ जा रहे थे। जिससे पुलिस ने उनके घरों में ही नजरबंद कर दिया है तो कइयों को सड़क पर लगाए नाकों पर रोक लिया गया।

हाईकोर्ट में लगाई याचिका
आपको बता दें कि मजीठिया को सात दिन की रिमांड में लिया गया था। इसके बाद से ही उनके सार्थक ने इसका विरोध किया था। आज सात दिन पूरे हो गए हैं, जिसके बाद आज पेशी है। मजीठिया ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर अपनी गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया है। इसके थ ही रिमांड ऑर्डर रद्द करने की मांग की गई है। हाईकोर्ट इस याचिका पर 3 जुलाई को सुनवाई करेगा।
- प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन: जल-जंगल और जमीन के संरक्षण की आवश्यकता पर रहा केंद्रित
- FIR against Raja Warring : बूटा सिंह को लेकर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज
- विदेशी नहीं बल्कि देसी श्वान करेंगे भारतीय सीमा की सुरक्षा: MP में ले रहे ट्रेनिंग, PM मोदी के सामने प्रदर्शन करने वाले डॉग्स हुए सम्मानित
- CG News : गौठान में 14 मवेशियों की मौत मामले में FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
- ‘कृष्णानंद की हत्या में चली थीं 600 गोलियां…’, यूपी के पूर्व DGP बृजलाल ने सुनाई माफियाराज की भयावह कहानियां, कहा- CM योगी के राज में खत्म हुआ गुंडाराज
