अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले की सीमा पर स्थित चाचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बरंगवा मेले में उस समय हड़कंप मच गया, जब आकाश झूला उतारने के दौरान एक हाइड्रा वाहन अचानक असंतुलित होकर पलट गया। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब झूले को खोलने और नीचे उतारने का काम चल रहा था और आसपास बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। अचानक हाइड्रा के पलटते ही मेले में अफरा-तफरी मच गई।
कई लोग झूला उतरने की प्रक्रिया देख रहे थे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आकाश झूले के पास कई लोग खड़े होकर झूला उतरने की प्रक्रिया देख रहे थे,जैसे ही हाइड्रा का संतुलन बिगड़ा, लोगों ने खतरे को भांपते हुए खुद को बचाने के लिए कूदकर और भागकर जान बचाई। इस घटना में कई लोग बाल-बाल बच गए,अगर समय रहते लोग वहां से नहीं हटते तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद काम रोक दिया गया। मेले में मौजूद दुकानदारों और दर्शकों में दहशत फैल गई, कुछ देर के लिए पूरा मेला क्षेत्र अस्त-व्यस्त नजर आया। हालांकि इस घटना में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है।
मेला समिति ने लापरवाही की आशंका जताई
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और मेला प्रबंधन मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए, वहीं मेला समिति ने झूले और भारी मशीनों के संचालन में लापरवाही की आशंका को देखते हुए जांच की बात कही है। बरंगवा मेला क्षेत्र में हर साल बड़ी संख्या में ग्रामीण और आसपास के जिलों से लोग पहुंचते हैं। ऐसे में इस तरह की घटना ने मेला प्रशासन और सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


