राहुल परमार, देवास। मध्यप्रदेश के देवास जिले में उस वक्त बड़ा हादसा टल गया जब सिया मालसापुरा के बीच आगरा मुंबई हाईवे पर एक टैंकर पलट गया। एक गाय को बचाने के चक्कर में टैंकर पलट गया। इस हादसे में कोई जनहानि की सूचना नहीं है। बताया जाता है कि टैंकर में हाइड्रोकार्बन पेट्रोलियम राल अत्यंत ज्वलनशील केमिकल भरा था। हादसे की सूचना पर मौके पर एनएच और रिलायंस ऑपरेशनल की टीम पहुंची। एक्सपर्ट्स की निगरानी में टैंकर को सीधा किया गया। एहतियात के तौर पर निगम का फायर अमला भी मौजूद रहा।

हिरण का शिकार ले जा रहे थे

दीपक कौरव, नरसिंहपुर। जिले के सुआतला थाना क्षेत्र में बुलेरो गाड़ी में वन्य प्राणी का शव रखा मिला। सूत्रों की मानें तो शिकारी हिरण का शिकार कर गाड़ी में ले जा रहे थे, तभी सुआतला पुलिस ने धरदबोचा। वन विभाग और पुलिस की कार्रवाई जारी थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रदीप राय और राजाराम पटेल बिल्धा के रहने वाले है। आरोपियों के पास से एक बंदूक भी बरामद हुई है। वन्य प्राणी का शव नैयनवारा के जंगल से ला रहे थे। आरोपियों पर पुलिस और वन विभाग ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

दर्दनाक हादसाः आंगन में सो रहे एक ही परिवार को 4 लोगों को ट्रक ने रौंदा, एक महिला की मौत

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H