अमित शर्मा, दीपक ताम्रकार, श्योपुर/डिंडोरी। मध्यप्रदेश से सड़क हादसे की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई है। श्योपुर जिले में जहां यात्रियों से भरी ओवरलोड बस उफनते नाले को पार करते समय हादसे का शिकार हो गई, वहीं डिंडोरी में मवेशी को बचाने के चक्कर में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इन दोनों सड़क हादसे में करीब 30 से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
श्योपुर में जहां यात्रियों से भरी बस उफनते नाले पर बनी पानी में डूबी हुई पुलिया को पार करते समय हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में बच्चे और महिलाओं समेत 9 यात्री घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए विजयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना विजयपुर थाना क्षेत्र के ऊपचा गांव की है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की शाम करीब 5 बजे मुरैना जिले के सबलगढ़ से 50-55 यात्रियों को लेकर विजयपुर के लिए आ रही श्री कंपनी की निजी यात्री बस क्रमांक एमपी 06 पी 765 ऊपचा गांव के पास बरसाती नाले पर बनी पुलिया पार कर रही थी। पानी में डूबी हुई पुलिया पार करते समय ड्राइवर को न सिर्फ बस के अंदर यात्रियों ने रोका बल्कि बस के बाहर सड़क किनारे खड़े लोगों ने भी रोकने की कोशिश की। बस ड्राइवर ने किसी की न सुनी, जिसके चलते यह हादसा हो गया।
हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। बस के अंदर मौजूद बच्चे और महिलाओं में चीख पुकार मच गई। हालांकि अंदर बैठे यात्रियों ने सूझबूझ दिखाई और बस के शीशे तोड़ सभी को बाहर निकाल लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर विजयपुर एसडीएम नीरज शर्मा और स्थानीय पुलिस पहुंच गई। क्रेन द्वारा बस को नाले से बाहर निकलवाया। मौके पर जांच पड़ताल कर घायलों के नाम व पते नोट करके मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से आरोपी बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
विजयपुर एसडीएम नीरज शर्मा ने बताया कि जब उन्हें बस पलटने की सूचना मिली तो वह तत्काल अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुंच गए और बस को नाले से बाहर निकलवाया। एसडीएम ने किसी यात्री के लापता होने की बात नहीं कही है।
डिंडोरी जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर शुकुलपुरा से आमा टोला लौट रही बस मवेशी को बचाने के चक्कर में पलट गई। यात्रियों के मुताबिक बस में 55 यात्रियों में से 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए है। घायल यात्रियों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
बता दें कि डिंडोरी से नारायण गंज चलने वाली बस में सवार सभी यात्री चल समारोह से लौट रहे थे। इस दौरान सड़क पर भैंस आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। जिससे बस दुर्घटना का शिकार हो गई। वहीं भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है। 11 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें