दिल्ली. राजस्थान के नागौर जिले में आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक दर्जन लोगों की मौत हो गई. जबकि काफी लोग घायल हैं.

दरअसल बस के सामने अचानक एक सांड के आ जाने से ड्राइवर का बस से नियंत्रण छूट गया. जिसके कारण बस पलट गई और उसमें सवार 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 अन्य लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनमें छह की हालत गंभीर बताई जा रही है. इन्हें अस्पताल प्रशासन ने जयपुर रेफर कर दिया है.

हादसा नागौर जिले के कुचामन सिटी में सुबह तीन बजे के आस-पास हुआ. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरु कर दिये. घटनास्थल पर प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर बचाव कार्य की कमान संभाल ली है.