अनिल मालवीय, इछावर। सीहोर जिले के इछावर में बुधवार की सुबह इछावर में अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू किया गया। बताया गया है कि इस अतिक्रमण विरोधी अभियान के लिए चार थानों का पुलिस बल तैनात किया गया है। राजस्व और पुलिस विभाग की टीम भी कार्रवाई में भाग ले रही है। इस दौरान प्रशासन ने कुछ दिन पहले 12 लोगों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया था, जिसके बाद आज सुबह यह कार्रवाई शुरू की गई। उल्लेखनीय है कि देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के क्षेत्र में नए साल के दौरान अतिक्रमण हटाने की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है।

बड़ी खबरः आदिवासी छात्रावास से 3 छात्र लापता, मचा हड़कंप, खोजबीन जारी

इच्छावर नगर पुलिस छावनी में तब्दील

जानकारी के अनुसार सीहोर जिले के इछावर में अतिक्रमण पर बुलडोजर चला है। मामला इछावर नगर का है, इच्छावर नगर पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। चार थाने की पुलिस आई है, वहीं 4 बुलडोजर भी अतिक्रमण हटा रहे हैं। बुधवार को राजस्व एवं नगर परिषद और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा इछावर में अतिक्रमण हटाया जा रहा है।

अतिक्रमण मुहिम लगातार जारी रहेगी

इछावर में अतिक्रमण कई लोगों ने कर रखे थे तो कहीं नगर परिषद के कर्मचारी या फिर अन्य लोगों के द्वारा इन सबको पहले नोटिस दिया गया था, इसके बावजूद भी इनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया था। इसी के चलते आज सुबह से ही इच्छावर एसडीम स्वाती मिश्रा, एसडीओपी रोशन जैन, नगर परिषद सीएमओ द्वारा अतिक्रमण हटवाए जा रहे हैं। एसडीम का कहना है कि यह अतिक्रमण मुहिम लगातार जारी रहेगी। फिलहाल प्रशासन के अतिक्रमण मुहिम लगातार जारी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m