मनोज यादव, कोरबा। दीपावली के मौसम में अगर आप खुशियों को मिठाईयों के साथ बांटना चाहते हैं तो सावधान हो जाईये कहीं बाजार से खरीदी हुई मिठाईयां आप की खुशियों को कम न कर दे और आपको अस्पतालों का चक्कर लगाना पड़ जाए. दरअसल त्यौहारी मौसम में मावा-मिठाईयों की खपत कई गुना बढ़ जाती है और इसका फायदा उठाने के लिए मुनाफाखोर बाजार में नकली और मिलावटी मावा की सप्लाई शुरु कर देते हैं. इन नकली और मिलावटी मावा से बनी मिठाईयां से जान के लाले भी पड़ सकते हैं.

इसी के मद्देनजर कोरबा में जिला प्रशासन ने मिलावटी मिठाईयों और बिकने वाले मावा के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. अभियान के तहत जिला प्रशासन और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने जिले के अलग-अलग कस्बों में दबिश देकर होटलों के साथ ही मिठाईयों की भी जांच कर रही है.

शनिवार को कोरबा एसडीएम सुनील नायक के नेतृत्व में टीम ने निहारिका इलाके के होटलों में छापामार कार्रवाई की. इस दौरान टीम रवि स्वीट्स से टीम ने डेढ़ क्विंटल खराब हो चुका खोवा और आधा क्विंटल से ज्यादा मिठाईयों को जब्त किया है. जब्त किये गए मिठाई और खोवे की कीमत 60 हजार से ज्यादा बताई जा रही है. एसडीएम सुनील नायक ने बताया कि खोवा और मिठाईयों में फफूंद लग चुका था, कई दिनों का बासी था जो कि खराब हो चुका है. जब्त की गई मिठाई और खोवा के सेंपल जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है. अगर मिलावटी या नकली पाया गया तो होटल संचालक के खिलाफ खाद्य अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. होटल संचालक के ऊपर 15 हजार का जुर्माना लगाया गया है.

इसके साथ ही टीम ने कई अन्य होटलों की भी जांच की, जिसमें इंदौर स्वीट्स और संतोष डेयरी सहित कई होटलों में गंदगी के साथ ही अन्य कई तरह की खामियां पाई गई जिस पर उनके खिलाफ जुर्माना लगाया है. जिला प्रशासन की टीम का कहना है कि उनकी यह कार्रवाई अभी लगातार जारी रहेगी.