कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस द्वारा लगातार जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। तभी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक खाली जमीन पर लावारिस हालत में एक कार खड़ी हुई है। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो पीछे वाली सीट पर प्लास्टिक के 04 कट्टे रखे हुए थे। पुलिस ने चारों कट्टों को खोलकर देखा तो सभी कट्टों में अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा भरा हुआ था। फिलहाल पुलिस ने कार मलिक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल, ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना पुलिस में सूचना मिली थी कि, ट्रांसपोर्ट नगर के नया दाल बाजार के पास एक लावारिस हालत में महिन्द्रा जायलो कार खड़ी हुई है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां एक कार खड़ी हुई थी जिसका नम्बर डीएल3-सीएएस-3405 था। वहीं कार के सभी दरवाजे भी लॉक थे और शीशे चढ़े हुए थे। पुलिस ने कार के अन्दर शीशे से झांककर देखा तो कार की पीछे बाली सीट पर प्लास्टिक के भरे कट्टे दिखाई दिए।
सूने मकान में वारदात को दिया था अंजाम, पुलिस ने फरार चोर को किया गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद
तभी पुलिस ने लावारिस कार के ड्रायवर साईड का कांच तोड़ा और अंदर हाथ डालकर गेट को खोला दिया। कार की तलाशी ली जिसमें पीछे वाली सीट पर प्लास्टिक के 04 कट्टे भरे रखे हुए थे। चारों कट्टों को खोलकर चेक किया तो सभी कट्टों में अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा भर हुआ था। पुलिस के मुताबिक चारों कट्टों में कुल 71 किलो 430 ग्राम डोडा चूरा भरा हुआ है। जिसकी कीमत 9 लाख रुपए है। फिलहाल पुलिस ने कार मलिक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर कार मलिक की तलाश शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक