रायपुर। रायपुर रेलवे के आरक्षण केन्द्र के टिकट दलाली में लिप्त चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर सुदीप्तो हाजरा को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं आरक्षण केन्द्र के इंचार्ज शरद जोशी का तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर कर दिया गया है। वहीं मामले में महिला क्लर्क की भूमिका भी जांच की जाएगी।

इसके साथ ही दलाली का अड्डा बन चुके आरक्षण केन्द्र के सभी कमर्शियल स्टाफ की भी जांच के आदेश दे दिये गए हैं। जिसमें इस बात की जांच की जाएगी की कि टिकट दलालों के साथ स्टाफ में किस-किस व्यक्ति के संबंध थे। मामले में सीनियर डीसीएम डॉ विपिन वैष्णव ने कहा कि दलालों के संपर्क में रहने वाले सभी कमर्शियल स्टाफ की होगी जांच औऱ दोषी पाए जाने वाले स्टाफ को बख्शा नहीं जाएगा।

आपको बता दें आरक्षण केन्द्र में दलालों के साथ सांठगांठ की शिकायत आरपीएफ आईजी के पास पहुंची थी। जिसमें रायपुर आरपीएफ ने इससे इंकार कर दिया था लेकिन जब आईजी के पास यह शिकायत बार-बार पहुंचने लगी तो उन्होंने पूरे मामले में रायपुर आरपीएफ की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए रायपुर की बजाय एसईसीआर की बिलासपुर जोन को जांच और कार्रवाई के आदेश दिये थे। जिसके बाद जोन की सीआईबी की टीम ने दबिश देते हुए रायपुर रेलवे के आरक्षण सुपरवाइजर सुदीप्तो हाजरा समेत 7 टिकट दलालों को मंगलवार को गिरफ्तार किया था।

बता दें चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर सुदिप्तो हाजरा महिला क्लर्क की जगह बैठकर दलालों के लिए टिकट बना रहे थे। इस महिला क्लर्क की भूमिका भी अब जांच होगी। फिलहाल इस मामले में आरक्षण केन्द्र के कई और लोगों पर जल्दी ही बड़ी गाज गिर सकती है।

रेलवे टिकट दलाली का बड़ा रैकेट फूटा, आरक्षण सुपरवाइजर समेत 7 गिरफ्तार, कार्रवाई से आरपीएफ की लोकल टीम को रखा गया दूर