Patna News: एक तरफ जहां बिहार में बालू के अवैध खनन को लेकर लगातार पुलिस प्रशासन कार्रवाई में जुटी हुई है इसके बावजूद भी बालू माफिया अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। मामला पटना जिले के बिहटा थानाक्षेत्र के दोघरा छिलका बालू घाट का है। जहां बालू माफियाओं के द्वारा बालू का अवैध खनन और कारोबार चल रहा था।

सूचना मिलने के बाद पटना पुलिस और खनन विभाग के द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई, जहां पुलिस ने मौके से सात पोकलेन मशीन को जब्त किया है और अवैध खनन किए गए बालू को भी जब्त किया गया है। हालांकि छापामारी के दौरान बालू माफिया और मौजूद उनके चालक फरार हो गए। बता दें कि बिहटा इलाके में इनदिनों बालू के अवैध खनन और बालू ओवरलोडिंग को लेकर लगातार पुलिस प्रशासन कार्रवाई कर रही है, लेकिन बालू माफिया बाज नहीं आ रहे हैं।

पुलिस को देख भाग खड़े हुए चालक

दरअसल पुलिस को सूचना मिल रही थी कि बिहटा थानाक्षेत्र के दोघरा छिलका इलाके के बालू घाट पर भोजपुर जिले के बालू माफिया के द्वारा अवैध रूप से बालू का खनन और कारोबार किया जा रहा था, जिसके बाद दानापुर एसडीएम दिव्य शक्ति दानापुर डीएसपी 2 पंकज मिश्रा ,जिला खनन निरीक्षक के साथ बालू घाट पर छापेमारी की गई। इस दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम भी मौजूद थी। इधर छापेमारी के दौरान जब पुलिस की टीम बालू घाट पहुंची तब देखा की मौके पर कई पोकलेन मशीन लगी हुई है और बालू का खनन कर रहा है, लेकिन पुलिस को देखते ही मौजूद सभी पोकलेन मशीन के चालक फरार हो गए। पुलिस ने मौके से सात पोकलेन मशीन को जब्त किया है।

सात पोकलेन मशीन जब्त

इधर पूरे मामले पर दानापुर डीएसपी टू पंकज मिश्रा ने बताया कि, पटना पुलिस और जिला प्रशासन की टीम बालू के अवैध खनन को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बिहटा थानाक्षेत्र के दोघरा छिलका इलाके से सूचना मिल रही थी कि बालू का अवैध खनन किया जा रहा है, जिसके बाद दानापुर एसडीएम, जिला खनन विभाग के नेतृत्व में संयुक्त छापेमारी की गई। छापामारी के दौरान पुलिस ने मौके से सात पोकलेन मशीन को जब्त किया है।

64 हजार घन फीट बालू का खनन

उन्होंने बताया कि, जांच की गई तो 64 हजार घन फीट बालू का खनन किया गया था, जिसको जिला खनन विभाग ने जब्त किया है। इसके अलावा जिला खनन विभाग ने कुल 68 लाख का जुर्माना पोकलेन के चालक और मालिक पर लगाया है। वही अवैध रूप से चल रहे बालू घाट को भी सील किया गया है। जांच में पता चला कि भोजपुर जिले के लोगों के द्वारा बालु का अवैध खनन किया जा रहा था, जबकि टेंडर भोजपुर में था। लेकिन यह लोग पटना जिला में बालु का अवैध खनन कर रहे थे। इसकी भी जांच की जारी है, जो भी दोषी होंगे उसके विरुद्ध कानून कारवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Begusarai Crime: बेगूसराय में गला काटकर युवक की निर्मम हत्या, शरीर का धड़ खोजने में जुटी पुलिस