Bihar Police Transfer: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। गृह विभाग ने शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी कर 3 आईपीएस अधिकारियों और 96 डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारियों को इधर-उधर किया है।

पटना नागरिक सुरक्षा के SP बने हिमांशु त्रिवेदी

जारी आदेश के मुताबिक, जमुई में बिहार विशेष सशस्त्र बल के कमांडेंट हिमांशु त्रिवेदी को पटना नागरिक सुरक्षा का एसपी नियुक्त किया गया है। वहीं सासाराम में बिहार विशेष सशस्त्र बल के कमांडेंट अशोक कुमार सिंह को बिहार मानवाधिकार आयोग का एसपी बनाया गया है। इसके अलावा सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय नाथनगर के प्राचार्य और 2018 बैच के आईपीएस रविश कुमार को बिहार पुलिस मुख्यालय (कार्मिक-2) में एसपी की जिम्मेदारी दी गई है।

51 नए DSP को मिली पहली पोस्टिंग

इसी क्रम में 42 डीएसपी रैंक के अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है, जबकि 51 नए डीएसपी अधिकारियों को पहली पोस्टिंग सौंपी गई है। चुनाव से ठीक पहले इतने बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का तबादला होना प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें- पूर्णिया में बड़ा रेल हादसा: वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आकर 4 की मौत, CM नीतीश ने जताया दुख