अजय शर्मा, भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को देखते हुए लंबे समय से एक ही जगह पर जमे प्रशासनिक अधिकारियों के फेरबदल की तैयारी शुरू हो गई है। मध्यप्रदेश में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी शुरू हो गई है। कई जिलों के कलेक्टर और एसपी बदल सकते हैं।

चुनाव आयोग ने कहा 3 साल से एक स्थान व गृह जिले में पदस्थ अफसरों को हटाए। इस संबंध में चुनाव आयोग ने सरकार को पत्र लिखा है। नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव के मद्देनजर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस को पत्र लिखकर 3 साल से एक ही स्थान पर जमे अधिकारियों कर्मचारियों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी के मद्देनजर सिवनी, गुना, शिवपुरी, सिंगरौली, बुरहानपुर, कटनी, मंडला आदि जिलों के कलेक्टरों को इधर से उधर किया जा सकता है। इसी तरह सिवनी, धार, छतरपुर, गुना, शिवपुरी, दतिया, शहडोल, सिंगरौली, डिंडोरी, मंडला जिलों के एसपी को बदला जा सकता है। इस पर अंतिम फैसला सीएम शिवराज को लेना है। चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले सभी स्थानों पर ये कवायद पूरी करने को कहा गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus